बेटा-बेटी एक समान सबको मिले प्राथमिक ज्ञान

बिडोली शामली ।बिडोली सादात में स्कूल चलो अभियान का आयोजन किया गया जिसमे छात्रों ने मतदान करने की अपील की बेटा-बेटी एक समान सबको मिले प्राथमिक ज्ञान नारा लगाकर लोगों को किया जागरूक। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को क्षेत्र गांव बिड़ोली सादात के शिक्षण उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्कूल चलो अभियान के तहत प्रधानाचार्य वंदना अहलावत, शिक्षिका शालू चोधरी, शिक्षिका मिलीना जी व अन्य स्टाफ के नेतृत्व में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिस में उन्होंने बताया कि स्कूल में एड्मिसन ओपन हो चुके है जो छः वर्ष से उपर के बच्चे हो चुके है वह बच्चों के एड्मिसन कराले अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने काम करे सभी से अपील करते है सभी अपने बच्चों के स्कूल मे भेजे, रैली अभियान गांव की गलियों से गुज़रते हुए स्कूल में समाप्त हुई स्कूल के बच्चों व बच्चियों ने रैली अभियान में हिस्सा लिया।
#samjhobharat
8010884848

No comments:

Post a Comment