झिंझाना 5 अप्रैल : सृष्टि के रचयिता भगवान महऋषि कश्यप जी के जन्मोत्सव के अवसर निर्माणाधीन कश्यप धर्मशाला में म्यान क़स्बा बिडोली एवं कश्यप मंदिर ऊदपुर मे ग्राम वासियो के द्वारा हवन पूजा करके प्रसाद वितरण किया गया, एवं महर्षि कश्यप जी के आदर्शो पर चलने का आह्वान किया I मिली जानकारी के अनुसारआज शुक्रवार को बिडौली मे स्थित निर्माणाधीन धर्मशाला में बिडौली व ऊदपुर के ग्रामीणों द्वारा हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अनिल कश्यप, विकास कश्यप उदपुर भाजपा नेता, डॉ धीरज कश्यप, अभिषेक कश्यप, रवि कश्यप, राजवीर कश्यप,सोनू कश्यप, आदि कश्यप समाज के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे ।
#samjhobharat
8010884848
जय श्री कश्यप
ReplyDelete