माननीय सामान्य प्रेक्षक, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 04-बिजनौर राहुल कुमार जैन द्वारा होम वोटिंग के अंतर्गत (85वर्ष+PWD) मतदान बूथों का किया गया विस्तृत निरीक्षण, BLO को शत प्रतिशत रूप से मतदान कराने के दिए निर्देश

 


लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 04-बिजनौर श्री राहुल कुमार जैन द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पारदर्शी एवं स्वतंत्रता पूर्वक संपन्न करने के उद्देश्य से आज 5 अप्रैल से 8 अप्रैल,24 तक संचालित मतदान पोस्टल बैलेट निर्वाचन प्रक्रिया के तहत गीता नगरी तथा फरीदपुर गोगा में स्थापित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। 


इस अवसर पर उन्होंने जन सामान्य को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने मत अधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने बीएलओ टीम को निर्देशित किया कि होम वोटिंग शत प्रतिशत रूप से कराएं और एक भी मतदाता अपने मत अधिकार से वंचित न रहने पाए। उन्होंने यह भी



निर्देश दिए कि किसी कारणवश जो मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग न कर पाएं हैं, तो आगामी तिथियों में शत प्रतिशत रूप से उन्हें अपने मत अधिकार का प्रयोग कराना सुनिश्चित कराएं। 

 @ SAMJHO BHARAT 

       7017912134

          


No comments:

Post a Comment