बिड़ोली शामली* । क्षेत्र के गांव बिडोली सादात में शुक्रवार को माहे ए रमज़ान का अलविदा जुमा की नमाज़ अदा की गई जिस में आइसा मस्ज़िद में कारी नवेद फ़ैज़ी, मुस्तफ़वी मस्जिद में मोलाना ऑन मोहम्मद साहब, और बड़ी जामा मस्जिद में मोलाना अजीमुद्दीन साहब, ने नमाज़ अदा कराई।
इससे पहले खुतबा ए जुमा बयान किया मोलाना ने बयान में कहा कि इस्लाम धर्म में सप्ताह का दिन शुक्रवार जुमा खास अहमियत रखता है. इस्लामिक शब्द में इसे जुमा कहा जाता है. जुमे के दिन को इस्लाम में छोटी ईद भी कहा जाता है. आज माहे ए रमजान के पाक माह का अंतिम जुमा हैआज माह-ए-रमजान की अलविदा जुमे की नमाज अदा की अलविदा जुमा को अरबी में जमात-उल-विदा भी कहा जाता है आज अलविदा जुमे की नमाज दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से 2 बजकर 2:30 के बिच सभी मस्जिदों में नमाज़े जुमा अदा की गई आज हर मुसलमान जुमे की नमाज जरूर अदा करता है और पाक महीने माहे ए रमजान में पड़ने वाले जुमा का और अधिक महत्व बढ़ जाता हैरोजा रखने वाले रोजेदारों ने बताया कि रमजान महीन में पड़ने वाले आखिरी शुक्रवार को अलविदा जुमा कहा जाता है. इसे जुमातुल विदा भी कहते है. इस साल रमजान का चौथा या अलविदा जुमा 05 अप्रैल 2024 यानी आज है. अलविदा जुमा के दिन नमाज की खास फजीलत है जुमे के दिन सभी मुसलमान मस्जिद में एकत्रित होकर नमाज अदा करते हैं और गले मिलकर जुमे की बधाई भी देते हैं।
इससे पहले खुतबा ए जुमा बयान किया मोलाना ने बयान में कहा कि इस्लाम धर्म में सप्ताह का दिन शुक्रवार जुमा खास अहमियत रखता है. इस्लामिक शब्द में इसे जुमा कहा जाता है. जुमे के दिन को इस्लाम में छोटी ईद भी कहा जाता है. आज माहे ए रमजान के पाक माह का अंतिम जुमा हैआज माह-ए-रमजान की अलविदा जुमे की नमाज अदा की अलविदा जुमा को अरबी में जमात-उल-विदा भी कहा जाता है आज अलविदा जुमे की नमाज दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से 2 बजकर 2:30 के बिच सभी मस्जिदों में नमाज़े जुमा अदा की गई आज हर मुसलमान जुमे की नमाज जरूर अदा करता है और पाक महीने माहे ए रमजान में पड़ने वाले जुमा का और अधिक महत्व बढ़ जाता हैरोजा रखने वाले रोजेदारों ने बताया कि रमजान महीन में पड़ने वाले आखिरी शुक्रवार को अलविदा जुमा कहा जाता है. इसे जुमातुल विदा भी कहते है. इस साल रमजान का चौथा या अलविदा जुमा 05 अप्रैल 2024 यानी आज है. अलविदा जुमा के दिन नमाज की खास फजीलत है जुमे के दिन सभी मुसलमान मस्जिद में एकत्रित होकर नमाज अदा करते हैं और गले मिलकर जुमे की बधाई भी देते हैं।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment