मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से प्रकाशित राष्ट्रीय समाचार पत्र पत्रिका सलाम खाकी और समझो भारत के प्रधान संपादक ज़मीर आलम को स्कूटी चलाओ रूपये कमाओ के फर्रुखाबाद के डीलर अमित गुप्ता ने मोबाईल पर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी है।
स्मरण रहे कि दिसंबर माह में गुरुगाम स्थित एक कंपनी जनता के करोड़ों रूपये लेकर फरार हो गई थी । पत्रकार ज़मीर आलम ने इस प्रकरण को प्रमुखता से उठाया और पीड़ित ग्राहकों के साथ खुलकर कंपनी के खिलाफ़ होकर इनके हक के लिए लड़ाई लड़ रहे है। सभी ग्राहकों को इन्होंने अपने विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप में शामिल भी कर रखा है ताकि एक दूसरे को संपूर्ण जानकारियां आदान प्रदान की जा सकें वैसे तो इन सभी ग्रुप्स में अमित गुप्ता प्रतिदिन किसी ना किसी के साथ रात्रि में भड़का कर बहस करना इनकी आदत में शुमार था । कुछ दिनों से अमित ग्रुप में अन्य सदस्यों को बेवजह गाली गालोच पर उतारू हो जाता था । दो दिनों से ग्रुप में इनकी गाली गलौच का सिलसिला जारी था । ग्रुप एडमिन और पत्रकार ज़मीर आलम ने इनको बार बार समझाया कि ग्रुप में शामिल सदस्यों के साथ ग्रुप में गाली गलौच बिल्कुल ना करें क्योंकि इससे ग्रुप की फिज़ा खराब होती है। इसके अलावा ग्रुप में फीमेल मेम्बर्स भी शामिल है। बार बार अनुरोध पर भी यह अपनी हरकतों से बाज़ नही आए, बल्कि इनका रवैया और उग्र होता चला गया दिनांक 07 मार्च 2024 की रात्रि में इन्होंने टेलीग्राम ग्रुप में काफ़ी मेम्बर्स के साथ गाली गलौच भी की और प्रातः पत्रकार ज़मीर आलम को कॉल करके सभी मैसेज डिलीट करने की रिक्वेस्ट की तो एडमिन साहब ने इनको भविष्य में दोबारा इस प्रकार की हरकते ना करने की शर्त पर अभी चैट डिलीट कर दी दिनांक 08 मार्च 2024 की रात अपनी आदतों से परेशान होकर अमित ने फिर कई सदस्यों के साथ गाली गलौच की हद तो तब हो गईं जब इन्होंने आज दिनांक 09 मार्च 2024 की सुबह इन्होंने फिर ग्रुप में सदस्यों के साथ बदतमीजी शुरू कर दी , इसकी सूचना तभी अन्य ग्रुप सदस्यों ने एडमिन ज़मीर आलम जी को दी , पत्रकार ज़मीर आलम ने तंग आकर अपने ग्रुप को सभी सदस्यों के लिए बंद कर दिए, ग्रुप बंद करते ही अमित गुप्ता ने बार बार कॉल करके पत्रकार ज़मीर आलम को ग्रुप सभी के लिए खोलने की धमकी देनी शुरू कर दी, पत्रकार ज़मीर वाले ने इनको कई बार समझाया कि शाम तक ग्रुप सबके लिए ओपन कर दिया जाएगा , इतना सुनते ही अमित आग बबूला होकर बोला ग्रुप को अभी खोल नही तो तेरे टुकड़े टुकड़े करके कुत्तों को खिला दूंगा, इसके बाद ज़मीर आलम ने इनकी कॉल रिसीव करनी बंद कर दी , शाम तक दर्जनों बार कॉल करने पर जब पत्रकार ज़मीर आलम ने इनकी कॉल रिसीव नहीं की तो शाम को इन्होंने पत्रकार संजीव अग्रवाल के व्हाट्सऐप पर जान से मारने की धमकी सहित बेहूदा मैसेज भेजने शुरू कर दिए मैसेज पढ़कर पत्रकार संजीव अग्रवाल ने जैसे ही अमित गुप्ता को कॉल की तो उधर से बिना हाय हैलो किए सीधे गाली गलौच करनी शुरू कर दी और हद तो तब हो गईं जब अमित ने पत्रकार को सीधे जान से मारने की धमकी भरा मैसेज भेजा, मैसेज के फौरन बाद पत्रकार संजीव अग्रवाल ने एसएसपी फर्रुखाबाद के पीआरओ को कॉल करके पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और ज़मीर आलम जी की भी बात कराई,एसएसपी फर्रुखाबाद पीआरओ ने घटनाक्रम की जानकारी लेकर कार्यवाही शुरू करने की बात कही, पत्रकार ज़मीर आलम को जान से मारने की धमकी की ख़बर जैसे ही अन्य पत्रकारों को मिली तो सब भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एसोसिएशन के शाखा कार्यालय पर इकट्ठा होना शुरू हो गए , सभी पत्रकारों द्वारा अमित गुप्ता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग संगठन के अध्यक्ष ज़मीर आलम जी को कहीं खबर लिखें जानें तक तहरीर लिखी जा चुकी थी । सभी पत्रकारों में अमित गुप्ता के विरुद्ध आक्रोश है।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment