व्हाट्सऐप ग्रुप को ओनली एडमिन मोड़ पर करने पर एडमिन को जान से मारने की धमकी


जी हां आपने सही पढ़ा एक एडमिन को अपना व्हाट्सऐप ग्रुप को ओनली एडमिन मोड़ पर करना भी मुसीबत बन सकता है क्या ?.. ऐसा शायद किसी ग्रुप एडमिन ने सोचा भी ना हो , ऐसा ही एक बेहद गंभीर मामला प्रकाश में आया है। दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम में स्थित एक कंपनी विद्युत मित्रा और हिंदुस्तान एनर्जी सेवर्स देश से बिजली बचाव और प्रदूषण भगाओ के नाम पर लगभग 1200 करोड़ रूपये लेकर रातो रात गायब हो गई, इस कंपनी के दर्जनों डीलर डिस्ट्रीब्यूटर और ग्राहकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी न्यूज चैनल और अखबार वालों से मदद मांगी तो इनकी मदद के लिए भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम सामने आए और अपने न्यूज चैनल, पोर्टल समझो भारत के माध्यम से कम्पनी के विरुद्ध मोर्चा खोल कंपनी को बेनकाब करने में जी जान से जुट गए , इन्होंने अपने व्हाट्सऐप पर पीड़ित डीलर डिस्ट्रीब्यूटर और ग्राहकों के कहने पर दिसम्बर माह में टेलीग्राम और व्हाट्सऐप ग्रुप भी बनाएं और इन सब पीड़ितो को ग्रुप में शामिल करके एकजुट होकर कंपनी के विरुद्ध पुलिस स्टेशन और अन्य मुकदमे कराने के लिए इनको प्रेरित भी किया मुसीबत के समय में इन लोगों का जब कोई भी मीडिया साथ देने को तैयार ना था उस समय में भी निस्वार्थ भाव से जमीर आलम ने इनका मार्ग दर्शन किया इस ग्रुप में फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश के एक डीलर अमित गुप्ता भी शामिल रहे । ग्रुप में प्रतिदिन इनका किसी से झगड़ा ना हो ऐसा कोई दिन नही हद तो 7 मार्च 2024 को हुई जब इन्होंने टेलीग्राम ग्रुप में शामिल अपने ही साथियों के साथ भद्दी भद्दी गाली गलौच शुरू कर दी , दिन निकलते ही इन्होंने एडमिन पत्रकार ज़मीर आलम को रात्रि की गाली गलौच की सभी चैटिंग डिलीट करने का दबाव बना कर सारी चैट डिलीट करा दी, दिनांक 08 मार्च 2024 की रात भर भी यह अमित गुप्ता टेलीग्राम ग्रुप में सभी मेंबर्स के साथ मारने पीटने और भद्दी भाषा में गालियों पर उतर आया दिन निकलते ही हमेशा की तरह अमित गुप्ता ने एडमिन ज़मीर आलम पर रात्रि की चैट डिलीट करने का दबाव बनाया, पत्रकार ज़मीर आलम ने कहा कि गुप्ता जी हम बार बार आपके कहने पर चैट डिलीट करते है। सब ग्रुप मेंबर यह समझते है कि यह दोनों मिले हुए है और कड़क लहज़े में अमित गुप्ता को चेतावनी देकर कहा कि अब कोई चैट डिलीट नही होगी , इसके बाद पत्रकार ज़मीर आलम ने अपने व्हाट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुप को एडमिन मोड़ पर कर दिया , ग्रुप के एडमिन मोड़ पर करते ही दिन भर में अमित गुप्ता ने एडमिन ज़मीर आलम को सैकड़ों बार कॉल करके ग्रुप को खोलने की धमकी देनी शुरू कर दी , ग्रुप एडमिन द्वारा अमित गुप्ता की कॉल रिसीव ना करने पर कल दिनांक 09 मार्च 2024 की रात्रि 8 बजे के आसपास इन्होंने दूसरे पत्रकार संजीव अग्रवाल के मोबाईल नंबर पर गंदी गंदी गाली भरे वॉयस मैसेज भेजने शुरू कर दिए , इस बाबत जानकारी लेने के उद्देश से जब पत्रकार संजीव अग्रवाल ने अमित गुप्ता को कॉल की तो अमित गुप्ता ने कहा कि ज़मीर आलम के साथ साथ तेरे भी टुकड़े टुकड़े करके कुत्तों को खिला दूंगा, तभी फ़ोन कट करके जान से मारने की भी वॉयस मैसेज भेजकर कॉल करके कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरे खास है कही चले जाना कोई भी पुलिस या पुलीस का अधिकारी मेरे खिलाफ़ कोई भी कानूनी कार्यवाही नही कर पाएगा । उक्त घटना की पूरी जानकारी पत्रकार संजीव अग्रवाल ने तुरंत फर्रुखाबाद एसएसपी के पीआरओ को फोन करके दी, कुछ देर बाद एसएसआई राजवीर सिंह ने कॉल करके कार्यवाही किए जाने की बात कहीं, चूकी अखबारों की खबरों को बनाने के समय पर ही यह घटना घटी तो काफ़ी पत्रकारों को भी संपादक जी को जान से मारने की भनक लग गईं और उन्होंने आज शाम तक पुलिस कार्यवाही ना होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
#samjhobharat 

No comments:

Post a Comment