त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन कर त्योहारों को शांति पूर्वक मानने की अपील की, त्योहारों पर किसी भी तरह का हुड़दंग दंगा करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

खबर के अनुसार गुरुवार को थाना परिसर में थाना प्रभारी सुदेश कुमार ने दोनो समुदाय  शांति समिति की बैठक लेते समय साफ शब्दों में कहा की आने वाले त्योहार होली व रमजान में कोई किसी तरह का हुड़दंग बर्दाश्त नही किया जाएगा। हुड़दंग करने वालो के खिलाफ पुलिस स्वम सख्त कार्यवाही करेगी। इस मौके पर थाना प्रभारी ने दोनो समुदाय के लोगो को संबोधित करते हुए कहा की। अराजक तत्व किसी भी समुदाय के हो उनका काम सिर्फ माहोल खराब करना होता है आप सब जिम्मेदार लोगो का दायित्व बनता है की ऐसे लोगो की जानकारी पुलिस को दे।जिस पर समय रहते पुलिस उनके खिलाफ उचित कार्यवाही कर सके उन्होंने कहा की मंदिरों व मस्जिदों के अंदर बाहर आप सब लोग कैमरा लगवा ले जिससे कोई शरारती तत्व अगर कोई शरारत करता है तो उसकी पहचान हो सके।इस अवसर पर विनोद संगल,सफदर, मौलाना अकरम,मोनू,नरेंद्र,अनुज गुप्ता,नसीर,जहांगीर,फुरकान ,सरफराज,सहित दोनो समुदाय के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
#samjhobharat
8010884848

No comments:

Post a Comment