2 मार्च की शाम झिंझाना ऊन रोड पर गन्नों के ट्रक के नीचे दबकर लपराना निवासी जॉनी का पुत्र अजय 18 वर्ष, पुत्री जानवी 10 वर्ष व मां विद्या देवी की गन्नों के नीचे दबकर मौत से परिजनों के साथ कस्बे तथा क्षेत्र के सभी लोगों को आहत कर दिया था। 3 मार्च की दोपहर बाद जिस समय मृतको के शव गांव पहुंचे थे तो हर एक ही जुबां पर मृतको के लिए मुआवजे की मांग गहमा गहमी के बाद ग्राम पंचायत टपराना के प्रधान नौशाद कुरेशी ने अपने खाते के छह लाख रुपए के चेक बतौर जमानत के दिए थे तब जाकर तीनों शवों का अंतिम संस्कार गांव में किया गया था। गुरुवार को ऊन शुगर मिल के जीएम कुलदीप कुमार पिलानिया ने पीड़ित जोनी को ग्राम प्रधान नौशाद कुरेशी टपराना की मौजूदगी में छः लाख रुपए का चेक दिया। अब देखना है कि प्रशासन द्वारा 5 लाख का मुआवजा तथा परिवार को नौकरी का मामला कितने दिन में पूरा होता है।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment