वृद्ध पेंशन, किसान सम्मान निधि तथा गन्ने का जो पैसा बैंक में जमा था निकाल लिए। किसान क्रेडिट कार्ड को नवीनी करण के नाम पर फिर से वृद्ध किसान के नाम लोन कर दिया। वृद्ध ने एसडीएम से लेकर डीएम तथा आला अधिकारियों को पीएनबी के बैंक मैनेजर की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने अधिकारियों से ना उम्मीद होकर लखनऊ मुख्यमंत्री के पास जाने का मन बनाया है। खबर के अनुसारक्षेत्र के गांव दरगाह पुर निवासी वृद्ध किसान ब्रह्म सिंह पुत्र नकली सिंह ने आपबीती बताते हुए कहा कि उसने बैंक से 77 हजार का किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्जा लिया था। जो उसने किस्तों में अदा कर दिया। अब उसके खाते में गन्ने का पेमेंट तथा किसान सम्मन निधि एवं वृद्ध पेंशन के पैसे इकट्ठे हो रखे थे। जिन्हें तत्कालीन पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर सुरेंद्र बंसल ने धोखाधड़ी कर मेरी पासबुक से निकाल लिए। इसकी शिकायत वृद्ध किसान ने तहसील दिवस से लेकर जिला अधिकारी शामली तथा आला अधिकारियों से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बूढ़े किसान के द्वारा बार बार बैंक के चक्कर लगाने पर बैंक मैनेजर ने धोखाधड़ी करके किसान के खाते से निकाली गई रकम को किसान क्रेडिट कार्ड पर फिर से लोन करके दिखा दिया कि देखो तुम्हारे खाते में पैसे पूरे हो गए। इसका किसान को बाद में पता चला। सभी तरफ से ना उम्मीद होकर वृद्ध किसान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का मन बना लिया है। वह इसी सप्ताह लखनऊ मुख्यमंत्री के पास जाकर पंजाब नेशनल बैंक में उसके साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में अवगत कराएगा। वृद्ध किसान ने रोते हुए बताया जिले के अधिकारियों तथा बैंक के लोगों के पास चक्कर काट कर थक चुका है। इसी बाबत रेलवे स्टेशन पर उसकी जब भी कट चुकी है जिसमें उसे हजारों का नुकसान हुआ है। किसान ने बताया कि बैंक में कई दर्जन ऐसे मामले हैं जिनमे बैंक के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की मिली भगत से लोगों को चूना लगाया जा रहा है।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment