गोरखपुर के विनय कुमार ने इजिप्ट में पैरा पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक से भारत का मान रखा

23 मार्च, इजिप्ट में आयोजित विश्व कप पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोरखपुर के विनय कुमार ने स्वर्ण पदक जीत कर गोरखपुर के साथ ही प्रदेश एवं देश का मान बढ़ाया। 22 मार्च को 18 वर्ष आयुवर्ग में 59 किलो कैटेगरी में 120 किलो का वजन उठाकर प्रतियोगिता के तीसरे दिन विनय कुमार ने इतिहास रच दिया। गोरखपुर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पावरलिफ्टिंग में पहली बार ऐसा हुआ है की गोरखपुर के एथलीट ने विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतकर स्टेडियम में तिरंगा फहराया और भारत का मान रखा। इसके पूर्व एथलेटिक्स में गोरखपुर के पुनीत मल्ल ने भी जर्मनी में गोला फेंक में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था परंतु पावर लिफ्टिंग में भारत में ऐसा पहली बार हुआ है और गोरखपुर के दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए यह एक उदाहरण प्रस्तुत होगा और अन्य को भी इससे प्रेरणा मिलेगी। उत्तर प्रदेश का यह पहला पैरा पावरलिफ्टर एथलीट है। इस प्रतियोगिता में इजिप्ट के ही अहमद अब्दुल कादर ने सिल्वर पदक पर कब्जा जमाया और इजिप्ट के ही तीसरी एथलीट मोहम्मद अब्दुल कादर को डिसक्वालीफाई हो जाने के कारण टेक्नीकल कारण से कांस्य पदक नहीं प्राप्त हो सका । अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विनय कुमार की मेहनत और लगन तथा उनके कोच नामी एथलीट जेपी सिंह की मेहनत रंग लाई जिसका परिणाम यह हुआ कि उन्हें यह पदक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त हुई गोरखपुर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा इस खिलाड़ी को काफी प्रोत्साहित किया गया एवं प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलने में सहयोग प्रदान किया गया,उसकी ऐतिहासिक जीत पर देश एवं प्रदेश के खिलाड़ियों के साथ ही गोरखपुर के एथलीट एवं संघ के पदाधिकारियों में हर्ष व्याप्त है। यह खबर सुनते ही संघ के सचिव संजय श्रीवास्तव ,उपाध्यक्ष आशीष जायसवाल, संयुक्त सचिव मानवेंद्र प्रजापति, इमामुद्दीन अंसारी, अत्ताउल्लाह शाही, हाजी मकबूल अहमद, सुमन वर्मा ,पुनीत मल्लआदि ने खुशी व्यक्त करते हुए संघ के अध्यक्ष को बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित करना शुरू कर दिया जिनके प्रयास से गोरखपुर का लाल इस मुकाम तक पहुंचा है।यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसियेशन के अध्यक्ष कवीन्द्र सिंह ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं भेजी हैं। अरुण कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष, जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन, गोरखपुर रिपोर्टर इसरार अंसारी की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848

No comments:

Post a Comment