बिड़ोली शामली* । शनिवार को झिंझाना बिड़ोली क्षेत्र में तेज़ हवाओ के साथ हुई बारिश व ओलावृष्टि से काफी नुकसान देखने को मिल सकता है सूत्रों से जिसमे गेहू सब्जी व आदि फसलो को नुकसान हो सकता है जिससे गांव की गलियो व सड़क में पानी भर गया जिससे आने जाने में कठनाई का सामना करना पड़ा
गाँव के तालाब पानी से किनारे तक फूल नज़र आये इसी के चलते दोपहर बाद आसमान में घटाए छा रही थी तभी से आसपास की गांव की बिजली गुल है गांव में अंधेरा छाया हुआ है
लगभग 12 घंटे बिजली देखने को नही मिली जिससे बिजली के सभी काम ठप है।
गाँव के तालाब पानी से किनारे तक फूल नज़र आये इसी के चलते दोपहर बाद आसमान में घटाए छा रही थी तभी से आसपास की गांव की बिजली गुल है गांव में अंधेरा छाया हुआ है
लगभग 12 घंटे बिजली देखने को नही मिली जिससे बिजली के सभी काम ठप है।
No comments:
Post a Comment