सुबरी में एआईएमआईएम पार्टी का मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें इमरान त्यागी को ग्राम उपाध्यक्ष और उस्मान भाई को ग्राम सचिव नियुक्त पत्र देने का कार्ये किया गया।

बरस्पतिवार को क्षेत्र गांव सुबरी में इमरान के आवास पर एआईएमआईंएम पार्टी के  मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में मुख्य अतिथि पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलेमीन जिला अध्यक्ष शामली हाफिज मोहम्मद इनाम ब्लॉक अध्यक्ष अकरम खान ने नियुक्ति पत्र जारी किये जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम ने ग्राम वासियों से एआईएमआईएम पार्टी की विचारधारा से जुड़ने का आह्वान किया और बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब की मुहिम को आगे बढ़ाने का आहान किया ब्लॉक अध्यक्ष अकरम खान ने कहा कि बैरिस्टरअसदुद्दीन ओवैसी साहब दलितों की कमजोर वर्गों की आवाज उठा रहे हैं मुस्लिम समाज ने कई वर्षों से सेकुलर पार्टी को वोट दिया लेकिन किसी भी पार्टी ने

समाज के मुद्दों पर अपना मुंह नहीं खोला केवल ओवैसी साहब ही काम की लड़ाई को लड़ रहे हैं और कहां की आने वाला समय ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलेमीन का होगा कार्यकर्ताओं से पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। मीटिंग में जिला अध्यक्ष शामली हाफिज मोहम्मद इनाम, ब्लॉक अध्यक्ष ऊन अकरम खान, ग्राम अध्यक्ष बिडोली सादात शाहरुख अल्वी, ग्राम अध्यक्ष सुबरी शौकीन शाह, ग्राम महासचिव शाहिद, मोहम्मद इसरार आदि कार्यकर्ता मौजूद
@samjhobharat

No comments:

Post a Comment