इमाम-ए मेंहदी के विलादत पर महफ़िल का आयोजन

बिड़ौली/शामली* ।क्षेत्र के गांव बिडौली सादात में सोमवार की रात में एक   महफ़िल का आयोजन किया गया। महफ़िल में शिया समुदाय के लोगों ने बारहवे इमाम हज़रत इमाम मेंहदी पर शायरों ने अपने कलाम पेश किए। गांव बिडौली सादात में 15 शाबान माह के दिन  रात में एक महफ़िल का आयोजन किया गया। जिसमें सय्यद वसी हैदर बिड़ोलवी ने  15 शाबान के बारे में व बारहवे इमाम हज़रत मेंहदी अलैहिस्सलाम की विलादत को लेकर लोगों को विस्तार से पूर्वक बताया देश के लिए अमन ओ चैन की दुआ कराई। इससे पहले शायर सय्यद वसी हैदर, सय्यद मंज़र अब्बास, शौकीन हुसैन, मोलाना हाशिम,नफीस शाह,गाज़ी अब्बास, अम्मार हुसैन,सय्यद कमर अब्बास,आदि ने कलाम पेश किये। इस मौके पर मौलाना हाशिम, नासिर अली, कादिर अली, ग़ालिब शाह, साजिद शाह, इब्ने हसन, सलीम शाह, सहजाद शाह, शौकीन हुसैन, कम्बर अली, हामिद शाह, सय्यद वसी हैदर, बाक़र डॉक्टर, रुहिल, बीडीसी फ़ज़ल उर्फ अच्छू मिया आदि लोग मौजूद रहे।
#samjhobharat #समझोभारत
8010884848
www.samjhobharat.com 

No comments:

Post a Comment