पुलवामा अटैक, राम मंदिर तथा सोशल मीडिया का दुरुपयोग, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ आदि विषयों पर नाटकों का मंचन किया गया।

बिड़ोली।25 फरवरी
 *बिडोली* ।गांव मंगलौरा स्थित गुरु वशिष्ठ इंटर कॉलेज में आज वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पुलवामा अटैक, राम मंदिर तथा सोशल मीडिया का दुरुपयोग, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ आदि विषयों पर नाटकों का मंचन किया गया। हाई स्कूल इंटर में सर्वोच्च अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को भी मुख्य अतिथि एवं अतिथियों द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया खबर के अनुसार
     रविवार को मंगलौरा के गुरु वशिष्ठ इंटर कॉलेज के वार्षिक उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत पुलवामा अटैक और अयोध्या राम मंदिर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और समाज में सोशल मीडिया का दुरुपयोग विषय पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम ऊन संदीप कुमार त्रिपाठी रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं और गत वर्ष हाई स्कूल में सर्वोच्च अंक लाने वाले आशीष, शगुन और खुशी तथा इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक लाने वाले मेधावी बच्चों रिया, मीनाक्षी और नेहा को


मुख्य अतिथि एसडीएम ऊन संदीप कुमार त्रिपाठी द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम के अतिथिगणों में शैक्षिक संगठन के संगठन मंत्री रामपाल सिंह जांगड़ा और प्रधानाचार्य संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र पाल सिंह राणा आदि मौजूद रहे। कॉलेज के प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र वशिष्ठ के द्वारा सभी आगन्तुक मेहमानों का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर कुलदीप तथा समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
#samjhobharat #समझोभारत
8010884848
www.samjhobharat.com

No comments:

Post a Comment