सेंट आर सी स्कूल में धूमधाम से भारत एक गाथा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

झिंझाना (शामली) : भारत-एक गाथा कार्यक्रम का आयोजन मेरठ करनाल हाईवे स्थित सेंट आरसी स्कूल में धूमधाम से किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने अलग-अलग थीम बनाकर लोगों को अपनी और आकर्षित किया। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने छात्रों द्वारा की गई प्रस्तुति की खुले दिल से सराहना की। खबरे के अनुसारबुधवार को मेरठ करनाल हाईवे स्थित सेंट आरसी काॅन्वेंट स्कूल में भारत-एक गाथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जएस साक्य डीआईओएस शामली, श्रीचंद शर्मा, एमएलसी टीचर सेल उत्तर प्रदेश व अरविंद संगल चैयरमेन नगर पालिका परिषद शामली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। भारत-एक गाथा कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों व राष्ट्र निर्माताओं के महान बलिदान व जीवन को प्रस्तुति के माध्यम से चित्रित किया गया। जिसमें रानी लक्ष्मीबाई, मंगल पांडे, सुभाष चंद्र बोस, खान अब्दुल गफ्फार खान, सरदार भगत सिंह, राम प्रसाद बिस्मिल, राज गुरू, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद आदि स्वतंत्रता सेनानियों तथा महात्मा गाँधी, जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, रविन्द्रनाथ टैगोर, विवेकानंद, ए.पी. जे. अब्दुल कलाम आदि राष्ट्र निर्माताओं की झांकिया बनाकर तथा जीवनी को कथा वाचक के माध्यम से प्रस्तुत कर बच्चों ने सभी अतिथियों व अभिभावाकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में गौरी, लव, नवाजिश, अबुजर, सार्थक, लक्ष्य, कार्तिक, इब्राहिम, गुरवंश, आदित्य, उज्जवल, सारा, मानवी, क्रिश, अनिकेत, अभिनव, हादी, आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की तैयारी में रूबी तोमर, नीलम, अनुराधा, शिखा, हेमलता, रश्मि, किरन, सबा खान, अजरा, उरूज, फराह, रविन्द्र कुमार, सुशील कुमार, मोहित शर्मा आदि टीचर्स ने मुख्य भुमिका निभाई।
इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कर्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधक श्री प्रमोद सरोहा व प्रधानाचार्य श्री अरविंद खैवाल ने मुख्य अतिथियों तथा आयें हुए सभी अभिभावकों का आभार प्रकट किया।
#समझोभारत #samjhobharat
www.samjhobharat.com
8010884848

No comments:

Post a Comment