जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सीएम डैशबोर्ड पर सिंचाई विभाग द्वारा बेहतर कार्य के बावजूद पोर्टल पर कार्य प्रगति की फीडिंग अपलोड न होने से डैशबोर्ड पर जिले की रेंकिंग प्रभावित होने के दृष्टिगत नोडल अधिकारी को संबंधित खण्ड के अधिकारी के विरुद्ध स्पष्टीकरण तलब करने के दिए निर्देश*



*जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सीएम डैशबोर्ड पर सिंचाई विभाग द्वारा बेहतर कार्य के बावजूद पोर्टल पर कार्य प्रगति की फीडिंग अपलोड न होने से डैशबोर्ड पर जिले की रेंकिंग प्रभावित होने के दृष्टिगत नोडल अधिकारी को संबंधित खण्ड के अधिकारी के विरुद्ध स्पष्टीकरण तलब करने के दिए निर्देश*


*सीएम डैशबोर्ड पर जिन विभागों की प्रगति मानक से कम है अथवा जो विभाग सी या उससे निम्न नीचे श्रेणी में हैं, विभागीय अधिकारी पूरी गंभीरता और निष्ठा के साथ प्रयास करें कि प्रदेश में बिजनौर टॉप 10 जिलों में शामिल रहे-जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल




जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सीएम डैशबोर्ड पर सिंचाई विभाग द्वारा बेहतर कार्य के बावजूद पोर्टल पर कार्य प्रगति की फीडिंग अपलोड न कराए जाने के कारण जिले की रेंकिंग प्रगति प्रभावित होने के दृष्टिगत नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि संबंधित खण्ड के अधिकारी के विरुद्ध स्पष्टीकरण तलब करें और उनके द्वारा तत्काल पोर्टल पर कार्य प्रगति को अपलोड करना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि जिन कार्यदाई संस्थाओं द्वारा निर्माण कार्यों की प्रगति में शिथिलता बरती जा रही है एवं सीएम डैशबोर्ड पर कार्य प्रगति को अपलोड नहीं किया जा रहा है, उनको नोटिस जारी करें तथा उनके उच्च अधिकारियों को उनकी शिथिलता से अवगत कराने के लिए पत्र लिखें।  

जिलाधिकारी श्री अग्रवाल कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर मासिक रैंकिंग के प्रकाशन के उपरांत रिपोर्ट्स की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।




उन्होंने विगत माह की बैठक के वर्तमान इस माह में सीएम डैशबोर्ड पर जिले की स्थिति में अपेक्षित सुधार पाए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम डैशबोर्ड पर जिन विभागों की प्रगति मानक से कम है अथवा जो विभाग सी या उससे निम्न नीचे श्रेणी में हैं, पूरी गंभीरता और निष्ठा के साथ प्रयास करें कि प्रदेश में बिजनौर टॉप 10 जिलों में शामिल रहेे। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि माह की 25 तारीख को शत प्रतिशत रूप से मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल का अवलोकन करना सुनिश्चित करें, अगर उस पर विभागीय योजनाओं की सूचनाएं अद्यतन न पाई जाएं तो उसको सही करने का प्रयास करें और यदि जिला स्तरीय पर सही किया जाना संभव न हो तो विभागीय नोडल अधिकारी के साथ संपर्क कर सूचनाओं को अपडेट कराना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए की विभागीय प्रगति को डैशबोर्ड पर अपलोड करते हुए उसे अद्यतन अवस्था में रखें और किसी भी अवस्था में लापरवाही प्रदर्शित न करें। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्य अद्यतन होने के बावजूद अगर सूचनाओं को अपलोड नहीं कराया जाता, तो जिले की रैंक प्रभावित होने के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने मनरेगा, मत्स्य, वन विभाग, ग्रामीण ऊर्जा, एंबुलेंस सेवा, पेंशन, बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न मदों में ए प्लस श्रेणी प्राप्त होने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रोजेक्ट अलंकार योजना, राज्य वित्त आयोग पंचायत राज विभाग, पर्यटन विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, एनआरएलएम, उद्योग विभाग, पशुपालन विभाग, आईटीआई विभाग की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर निर्देश दिए की जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी के साथ सामंजस्य स्थापित कर मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल पर अपनी सूचनाओं को अद्यतन कराएं और यदि इस कार्य में कोई समस्या उत्पन्न होती है तो विभागीय नोडल अधिकारी से संपर्क कर उसको दुरुस्त करना सुनिश्चित करें। 





इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग शादाब अली, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी देवी, धर्मवीर सिंह सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

@ SAMJHO BHARAT
    7017912134

No comments:

Post a Comment