वसीम कुरैशी पुत्र अनीस कुरेशी निवासी मौहल्ला काजीवाडा अपनी ससुराल गांव दाहा दोघट जिला बागपत में रेहड़ा से कबाड़े की फेरी का कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। वाका दिनांक 31-01-24 समय करीब रात्रि 8:00 बजे का है
काजीवाडा निवासी वसीम कुरैशी पुत्र अनीस कुरैशी आयु (35 वर्ष) को ग्राम दाहा जनपद बागपत के बड़ौत रोड़ पर चाय की दुकान पर जा रहा था पुलिस चौंकी के पास अज्ञात वाहन कुचलकर मौके से फरार हो गया अनन फनन में नज़दीक के लोगों ने जाकर देखा तो सड़क पर शरीर के टुकड़े बिखरे पड़े थे जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी पुलिस ने मृत के मोबाईल फोन से परिजनों को दुघर्टना की जानकारी दी सूचना पाकर रात्रि में ही परिजन शामली से पुलिस चौंकी पहुंचे वहां पहुंचकर मृत का पोस्टमार्टम कराया गया आज दोपहर 2: 00 बजे शव को सुपुर्द ए खाक किया। मृत व्यक्ति के छोटे छोटे बच्चे है जिसमें 1 पुत्र व 3 पुत्री सबसे बडे़ पुत्र की उम्र लगभग 6 वर्ष है और सबसे छोटी पुत्री की उम्र 3 माह हैं।
काजीवाडा निवासी वसीम कुरैशी पुत्र अनीस कुरैशी आयु (35 वर्ष) को ग्राम दाहा जनपद बागपत के बड़ौत रोड़ पर चाय की दुकान पर जा रहा था पुलिस चौंकी के पास अज्ञात वाहन कुचलकर मौके से फरार हो गया अनन फनन में नज़दीक के लोगों ने जाकर देखा तो सड़क पर शरीर के टुकड़े बिखरे पड़े थे जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी पुलिस ने मृत के मोबाईल फोन से परिजनों को दुघर्टना की जानकारी दी सूचना पाकर रात्रि में ही परिजन शामली से पुलिस चौंकी पहुंचे वहां पहुंचकर मृत का पोस्टमार्टम कराया गया आज दोपहर 2: 00 बजे शव को सुपुर्द ए खाक किया। मृत व्यक्ति के छोटे छोटे बच्चे है जिसमें 1 पुत्र व 3 पुत्री सबसे बडे़ पुत्र की उम्र लगभग 6 वर्ष है और सबसे छोटी पुत्री की उम्र 3 माह हैं।
वार्ड नं 6 सभासद प्रतिनिधि सल मान अहमद ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया वसीम की मौत पर दुख व्यक्त किया और सरकार से पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता के लिए मांग की। समझो भारत न्यूज से पत्रकार नसीम कुरैशी की रिपोर्ट
#समझोभारत #samjhobharat
www.samjhobharat.com
8010884848
No comments:
Post a Comment