ओजोन मित्रा के सभी पीड़ित साथियों किन्ही आवश्यक कार्यों में अत्यधिक व्यस्त होने के कारण कुछ दिनों से आपकों समय नही दे पाया जिसके लिए सभी से क्षमा चाहता हूं। आप लोगो को हम समय नही दे पाए लेकिन ग्रुप पर पैनी नजर रखें रहे और आने वाली हर कॉल पर सबको सटीक सूचना देते रहे। एक महीना होने जा रहा है ओजोन मित्रा के सभी ग्राहक, एसीपी बहुत ही अधिक तनाव में जी रहे है। अपनी पूरी जिंदगी की जमा पूंजी कंपनी में झोंक कर खाली जेब करें तो करें क्या सबकी स्थिति खराब है। जिसको हम भली भांति जानते हैं। लेकिन उससे भी खतरनाक काम कुछ लोग ऐसी स्थिति में भी समूह को तोड़ने का काम कर रहे है। ऐसे समय में हमें चाहिए कि कोई भी संस्था छोटी हो या बड़ी जो भी हमारे साथ है
उसका भरपूर सहयोग करें और बताएं हुए रास्ते को चुने, समझो भारत परिवार और स्वै0 संस्था भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एसोसिएशन आप सबके साथ है। इसके बावजूद भी हम लोग अलग अलग समूह बनाकर अलग अलग कार्यों करके अपना बहुमूल्य समय खराब कर रहे है यही वो समय है जब हम अपना खोया गया धन वसूलने के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं। हमें चाहिए कि हम सब अपने अपने जिले में कम्पनी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला अवश्य पंजीकृत कराए,
बिना अपराध पंजीकृत आपको एक फूटी कौड़ी तक नहीं मिलने वाली,हमारे कुछ भाईयो को अभी भी विश्वास है कि कंपनी पुनः मार्किट में वापस आयेगी, अपना यह भ्रम दिलो दिमाग से बिल्कुल निकाल दो, कुछ नही होने वाला अब तो सबकुछ आपको करना पड़ेगा एकजुट हो जाओ अभी भी कुछ नही बिगड़ा किसी के भी बहकावे में ना आए सबसे पहले अपने निकटवर्ती पुलिस स्टेशन में जाए और कंपनी के विरुद्ध धोखाधड़ी का अभियोग दर्ज करिए,
कोई किसी की लड़ाई नही लड़ सकता सबको अपनी लड़ाई खुद ही लड़नी पड़ेगी दूसरे आपको सिर्फ सलाह दे सकते है। पहला कदम तो आपको ही चलना पड़ेगा , इसलिए मेरे प्यारे साथियों, जल्द से जल्द अपनी धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराए, एक बार तस्वीर के दूसरे पहलू पर भी नजर डाल लेते है। जो लोग आपको बहका कर बोल रहे है कि कंपनी फिर से चालू होगी तो होने दीजिए अच्छी बात है।
कम्पनी चालू हो गई तो सबसे पहले बने बनाए उपभोक्ताओ के साथ कार्य करेगी तभी नए ग्राहक उनके साथ जुड़ेगे उस समय कंपनी खुद आपसे आपसी समझौता करके अपनी कंप्लेंड वापस उठाबाने का अनुरोध करेगी तो अपनी कम्प्लेंड वापस ले लेना , ध्यान रहे आपके साथ बहुत बड़ी धोखाधड़ी हुई है। ऐसी घटना हमारे किसी जान पहचान वालो, रिश्तेदारों के साथ ना हो ऐसे लोगो को इनके द्वारा किए गए फ्रॉड की सजा जरूर मिलनी चाहिए मेरा काम आपको सतर्क और सावधान करना है करता रहूंगा , धन्यवाद
#samjhobharat #समझोभारत
www.samjhobharat.com
8010884848
No comments:
Post a Comment