मतदाता जागरूकता रैली, शपथ ग्रहण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ में आज महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.( डॉ.) अंजू सिंह जी के निर्देशन में व महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों की कार्यक्रम अधिकारियों प्रो. स्वर्णलता कदम और डॉ. पूनम भंडारी के संयोजन में मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता ( स्वीप)के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली, शपथ ग्रहण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपने वक्तव्य में प्राचार्य महोदय ने समस्त युवाओं का आह्वान किया व समस्त को मतदान के प्रति जिम्मेदार, संवेदनशील दृष्टिकोण विकसित करने हेतु अभिप्रेरित करने का प्रयास किया किया , साथ ही उन्होंने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान की महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर कुमारी नेहा ,कुमारी दीपांशी , कुमारी स्वाति, कुमारी अंशु, कुमारी स्वाती दीक्षित , कुमारी निशा कुमारी,  हिमांशी व शमा प्रवीण आदि स्वयंसेविकाओं की प्रतिभागिता उत्साहपूर्ण रही , साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों ही इकाइयों के प्राध्यापक सदस्य प्रो. मंजू रानी( अर्थशास्त्र), डॉ.  ज्योति चौधरी,  डॉ.  दीपा गुप्ता,  डॉ.  डेजी वर्मा , डॉ. मनीषा भूषण,  और डॉ. मुनेश कुमार की प्रतिभागिता सराहनीय रही।
#samjhobharat #समझोभारत
8010884848
www.samjhobharat.com 

No comments:

Post a Comment