शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ में आज महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.( डॉ.) अंजू सिंह जी के निर्देशन में व महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों की कार्यक्रम अधिकारियों प्रो. स्वर्णलता कदम और डॉ. पूनम भंडारी के संयोजन में मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता ( स्वीप)के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली, शपथ ग्रहण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपने वक्तव्य में प्राचार्य महोदय ने समस्त युवाओं का आह्वान किया व समस्त को मतदान के प्रति जिम्मेदार, संवेदनशील दृष्टिकोण विकसित करने हेतु अभिप्रेरित करने का प्रयास किया किया , साथ ही उन्होंने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान की महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर कुमारी नेहा ,कुमारी दीपांशी , कुमारी स्वाति, कुमारी अंशु, कुमारी स्वाती दीक्षित , कुमारी निशा कुमारी, हिमांशी व शमा प्रवीण आदि स्वयंसेविकाओं की प्रतिभागिता उत्साहपूर्ण रही , साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों ही इकाइयों के प्राध्यापक सदस्य प्रो. मंजू रानी( अर्थशास्त्र), डॉ. ज्योति चौधरी, डॉ. दीपा गुप्ता, डॉ. डेजी वर्मा , डॉ. मनीषा भूषण, और डॉ. मुनेश कुमार की प्रतिभागिता सराहनीय रही।
#samjhobharat #समझोभारत
8010884848
www.samjhobharat.com
No comments:
Post a Comment