एथिकल वोटिंग (नैतिक मतदान) विषय पर एक स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

आज दिनांक 13-01- 2024को शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में अंग्रेजी विभाग के द्वारा स्वीप के अंतर्गत  विषय : एथिकल वोटिंग (नैतिक मतदान) विषय पर  एक स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग की विभाग प्रभारी प्रोफेसर मोनिका चौधरी द्वारा किया गया उक्त अवसर पर महाविद्यालय की  प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अंजू सिंह ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा नैतिक मतदान के लिए जागरूक किया । स्लोगन प्रतियोगिता में कुमारी दीप्ती सिंह बीए प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान तथा कुमारी आयुषी चौधरी ने  द्वितीय स्थान एवं कुमारी सृष्टि राघव  एवं आरजू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कुमारी अरिशा , कुमारी  एंजिला  एवं  कुमारी देविका ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में प्रोo अनुजा गर्ग  एवं डॉo मनीषा भूषण रहे। उक्त अवसर  पर अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉo उषा साहनी ,डॉo शबीना परवीन एवम डॉक्टर मुनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
#samjhobharat
#समझोभारत
8010884848
www.samjhobharat.com 

No comments:

Post a Comment