स्वामी विवेकानंद जी को याद करते हुए कहा उनके विचारों से छात्राओं को प्रेरणा लेनी चाहिए

शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ 
आज दिनांक 12  -1-2024 को महाविद्यालय में विवेकानंद जी के जन्मोत्सव के अवसर पर युवा सप्ताह समारोह का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह जी के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आरंभ किया गया जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी सृष्टि द्वितीय स्थान कुमारी गीता तृतीय स्थान भूमि  तथा सांत्वना पुरस्कार कुमारी निक्की को दिया गया । इसके अतिरिक्त विशाखा ,निशु ,परमजीत,  कोमल, दिव्या आदि छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉक्टर पारूल मलिक डॉक्टर नीता सक्सेना ने अपना योगदान दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्राओं की प्रशंसा की तथा स्वामी विवेकानंद जी को याद करते हुए कहा उनके विचारों से छात्राओं को प्रेरणा लेनी चाहिए तथा यदि हम अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को अपने जीवन में उतार लेना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन डॉक्टर राधा रानी तथा डॉक्टर शालिनी वर्मा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद  द्वारा किया गया। आयोजन के सफल बनाने में  प्रोफेसर लता कुमार, प्रोफेसर मोनिका चौधरी एवं डॉक्टर एसपी राणा जी का विशेष योगदान रहा।
#samjhobharat 
#समझोभारत
801088488

No comments:

Post a Comment