दिव्यांग विशेष अधिकार का प्रयोग करके मतदान स्थल तक जा सकती हैं और किस प्रकार अपने मत का प्रयोग कर सकती हैं

राजकीय महाविद्यालय मेरठ में आज दिनांक 13 जनवरी 2024 को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांग मतदाताओं के संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अंजू सिंह ने की। आज के कार्यक्रम का मुख्य बिंदु दिव्यांग जनों को मतदान के प्रति जागरूक करना था । इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी डॉ0 मुनेश कुमार ने प्रारंभिक रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए आज के आयोजन की जिम्मेदारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ नेहा सिंह को सोप दी। डॉक्टर नेहा सिंह ने दिव्यांग मतदाताओं के संबंध में मतदान के समय होने वाले विकल्पों का किस प्रकार प्रयोग किया जाता है यह जानकारी अपने वक्तव्य के माध्यम से छात्राओं को दी। इसके बाद डॉक्टर नेहा सिंह ने दिव्यांग छात्राओं को केंद्रित करते हुए बताया की मतदान के दिन किस प्रकार वह अपने दिव्यांग विशेष अधिकार का प्रयोग करके मतदान स्थल तक जा सकती हैं और किस प्रकार अपने मत का प्रयोग कर सकती हैं। डॉ सिंह ने बताया की दिव्यांग मतदाताओं को मतदान स्थल तक आने-जाने के लिए ऐसे किसी भी वाहन का प्रयोग किया जा सकता है जो सुलभ रूप से मतदान स्थल तक जा सके और इसके साथ-साथ दिव्यांग मतदाता अपने साथ एक सहवर्ती भी मतदान केंद्र तक ले जा सकते हैं। कार्यक्रम के समापन पर डॉ0 मुनेश कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस अवसर पर डॉक्टर उषा साहनी डॉक्टर वैभव शर्मा, डॉ0 आवेश कुमार, डॉ0 रत्न सिंह, डॉ0 शबीना परवीन आदि उपस्तिथ रहे।

No comments:

Post a Comment