कोल्हू पर मजदूरी के लिए गया हाथी करोदा निवासी व्यक्ति लापता तलाश जारी


मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला शामली के गांव हाथी करोदा निवासी अनीस उम्र लगभग 40 वर्ष 16 दिसंबर 2023 को अपने घर से पंजाब कोल्हू पर मजदूरी करने के लिए गया था। जो अपने काम पर नहीं पहुंचा, यूनुस पुत्र लाल्ला ने थाना बाबरी में गुमशुदगी दर्ज़ कराते हुए

बताया कि मेरा भाई अनीस रास्ते में कहीं गुम हो गया है। और वो गूंगा बहरा है। जिसका हुलिया उम्र 48 वर्ष कद 5 फिट 10 इंच रंग कपड़े सफेद कुर्ता पजामा पैरो में जूते सिर पर टोपा, काला हरे रंग का बैग लिए है।

पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। इस गुमशुदगी की जांच उप निरीक्षक विनोद राघव कर रहे है। जिस किसी सज्जन को यह आदमी दिखाई दें थाना बाबरी को या गमजदा भाई यूनुस के मोबाइल नंबर 9758397182 पर दें । 

#samjhobharat

8010884848

www.samjhobharat.com 

No comments:

Post a Comment