बिड़ौली। सोमवार को गांव बिड़ौली सादात में ए आई एम आई एम ज़िला अध्य्क्ष हाफिज मोहम्मद इनाम ने भर्मण कर जानकारी देते हुए बताया कि गांव बिड़ौली सादात में पेयजल टंकी का पाइप लिकीज़ होने की सूचना प्राप्त हुई है सूचना पर पहुंचे ज़िला अध्य्क्ष व ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में टंकी का पाइप लिकीज़ होने से मकानों में दरार आने का खतरा बना हुआ है जिस से कभी भी घटना घट सकती है
समस्या का समाधान नही हो पा रहा है में ज़िला अध्य्क्ष हाफिज मोहम्मद इनाम हम प्रदेश सरकार व ज़िला प्रशासन से अपील करते है कि समस्या का समाधान कराया जाय जिससे ग्रामीणों की समस्या हल हो जाये ज़िला अध्य्क्ष हाफिज मोहम्मद इनाम ने यह भी बताया कि कुछ दिनों पहले ग्रामीण व्यक्ति हामिद शाह के मकान व दुकान में दरार आ गई थी आज तक कोई समस्या का समाधान नही हुआ है
दरअसल आप को बता दे कि गांव बिड़ौली सादात में पेयजल टंकी कार्य चल रहा है जो कि अधूरा पड़ा है जिस कारण गांव के कई अन्य जगहों पर टंकी लिकीज़ होने पर मकान में दरार आने का खतरा बना हुआ है ग्रामीणो ने बताया कि जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान
जलपूर्ति अधिकारी जिला प्रशासन से की जा चुकी है आज तक समस्या का कोई समाधान नही हुआ है। अधिकारी का कोई रेस्पॉन्स नही मिला है अब फिर अधिकारियों को रिमाइंड करायेगे, ग्रामीण आक्रोश करता, कमर अब्बास, सर्वर , अनीस, सकील,जीवन शाह , खालिद शाह , बीजा बाल्मीकि, आदि मौजूद रहे।
#samjhobharat
8010884848
www.samjhibharat.com
No comments:
Post a Comment