झिंझाना आर्य समाज मंदिर में कोरी समाज की बैठक में मुख्य अतिथि मोहनलाल कोरी ने कहा कि कोरी समाज किसी भी राजनैतिक दल का बंधवा मजदूर नहीं रहेगा। जो दल समाज के विकास में अपना योगदान देगा कोरी समाज उसी को समर्थन देगा। मिली जानकारी अनुसार सोमवार को अयोजित
कोरी समाज के नेता एवं रालोद के प्रदेश महासचिव विनोद कुमार कोरी ने मौजूदा सरकार पर समाज की अनदेखी करने का आरोप लगाया तथा भाजपा सरकार के विरुद्ध बिगुल बजाने का आह्वान किया। बजरंग दल के जिलाध्यक्ष बालिस्टर कोरी ने कहा कि समाज में फैली हुई बुराई और शिक्षा के अभाव की वर्तमान सरकार जिम्मेदार है। सरकार द्वारा इसके सुधार पर बल दिया जाना चाहिए। बागपत से आये डॉ नीरज कोरी ने कहा कि समाज का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कांग्रेस के जिला सचिव सुबोध कोरी ने बताया कि कोरी समाज की बैठक में कई जनपदों से समाज के वरिष्ठ नेताओं ने प्रतिभाग किया है। जब तक समाज के लोग आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट नहीं होगा तब तक समाज आगे नहीं बढ़ेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऋषिपाल कोरी तथा संचालन पत्रकार एम आर प्रेमी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्यामलाल, मनोज कुमार, यशपाल,राम कुमार, हेम सिंह, कांग्रेस नेता सुबोध कोरी, महेंद्र सिंह कोरी आदि ने विचार व्यक्त किए।
#samjhobharat
8010884848
www.samjhobharat.com
No comments:
Post a Comment