झिंझाना (शामली): ऊन ब्लॉक के गांव सिकंदरपुर निवासी मयंक चौधरी ने ऊन ब्लॉक की तरफ से खेलते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया । जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर निवासी मयंक चौधरी ने उधम सिंह अकैडमी शामली में जिला शामली युवा कल्याण और प्रादेशिक विकास दल शामली के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल के अंतर्गत प्रतियोगिता मे द्वितीय स्थान प्राप्त करके क्षेत्र व गांव का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि चौधरी वीरेंद्र सिंह एमएलसी, एडीएम शामली रहे । 100 मीटर दौड़ में प्रथम रैंक रमन कुमार झिंझाना, द्वितीय रैंक मयंक चौधरी सिकन्द्रपुर रहे व जिले पर दूसरा स्थान प्राप्त कर मंडल स्तर पर खेलने के लिए सलेक्शन हुआ सभी अतिथियों ने मयंक चौधरी और रमन कुमार झिंझाना के उज्जवल भविष्य की कामना की।
#samjhobharat
#समझोभारत
8010884848
www.samjhobharat.com
No comments:
Post a Comment