फुटपाथ पर कार्य करने वालो के बच्चों को मिलेंगे प्रति महिना चार हज़ार रुपया

ज़िला प्रोबेशन अधिकारी श्री अंशुल चौहान ने महत्व पूर्ण जानकारी देते हुए अवगत कराया कि स्पॉन्सर योजना के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणियों के 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को न्यूनतम एक वर्ष के लिए प्रति महीना चार हज़ार रुपये दिये जाएँगे।
ज़िला प्रोबेशन अधिकारी ने अवगत कराया कि इसके अन्तर्गत विभिन्न श्रेणियों व परिवारों के बच्चो को रखा गया है जैसे-

-निराश्रित व तलाकशुदा महिला के बच्चे
-दिव्याँग बच्चे
-गंभीर/असाध्य/जानलेवा रोग से पीड़ित के बच्चे
-एड्स से प्रभावित बच्चे
-बाल वेश्यावृत्ति,बाल भिक्षुक,बाल तस्करी,बाल श्रम से प्रभावित बच्चे
-फुटपाथ पर कार्य करने वालो,रेहड़ी पट्टी,रिक्शा/बैट्री/ऑटो वालो के बच्चे
-कूड़ा बीनने वाले बच्चे
-कुष्ठवस्था दिव्याँगता से मुक्त परिवारो के बच्चे
-जेलो में सजा काट रहे कैदियो के बच्चे
-बेघर,अनाथ बच्चे
उपरोक्त श्रेणियों के बच्चों के आवेदन हेतु ऑफलाइन फॉर्म भरे जाएँगे,डॉक्युमेंट में-
-बच्चे व माता/पिता के आधार कार्ड
-पाँच वर्ष से ऊपर के बच्चे का स्कूल में रजिस्ट्रेशन का प्रूफ
-ऑनलाइन फ़ॉर्मेट वाला आय प्रमाण(ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में क्रमशः 72 हज़ार व 96 हज़ार वार्षिक से अधिक न हो)
-संबंधित का दिव्याँग प्रमाण पत्र/मृत्यु प्रमाण पत्र/कारीगर का पंजीकरण/तलाकनामा/कारागार अधीक्षक की संस्तुति इत्यादि

प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि ऑफलाइन आवेदन ज़िला प्रोबेशन विभाग शामली ट्रांजिट हॉस्टल बनत से प्राप्त किया जा सकता है या
लिंक https://drive.google.com/file/d/1ITziYc_iF9oNWxrr2nWUGP4RtbwdYwXY/view?usp=drivesdk
पर जाकर भी गूगल ड्राइव से  डाउनलोड कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन के बाद हार्ड कॉपी व समस्त डॉक्युमेंट की फ़ोटो कॉपी प्रोबेशन विभाग में जमा करानी होगी
यह एक लक्ष्यपरक योजना है,जनपद शामली में 150 का लक्ष्य है,अत जल्द से जल्द आवेदन कर योजना का लाभ ले,अधिक जानकारी के लिए ज़िला प्रोबेशन अधिकारी अंशुल चौहान के व्हाट्सएप नंबर 8791491011 पर मेसेज के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
#samjhobharat
#समझोभारत
www.samjhobharat.com
8010884848

No comments:

Post a Comment