पूर्व प्रधान ने एम एल सी को ग्राम विकास के लिए दिया प्राथना पत्र की विकास कराने मांग

।(शामली) ग्राम बिड़ौली सादात के पूर्व प्रधान फ़ज़ल अली उर्फ अच्छू मिया द्वारा एक प्राथना पत्र भाजपा नेत्री एम एल सी वंदना वर्मा को दिया गया जिस में ग्राम की  समस्याओ को लेकर अवगत कराया एवं सडक नाले आदि ग्राम विकास कराने की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार शामली ऊन क्षेत्र गांव बिड़ौली सादात की समस्या को लेकर शुक्रवार की देर शाम रात्रि में ग्राम बिड़ौली सादात पूर्व प्रधान फ़ज़ल अली उर्फ अच्छू मिया व ग्राम खवाजपुरा वर्तमान प्रधान नासिर चौधरी व बाकिर अली द्वारा एक प्राथना पत्र एम एल सी वंदना वर्मा को उनके कार्यालय मुज़फ्फरनगर पर दिया  जिस में उन्होंने कहा कि ग्राम बिड़ौली सादात में सड़क काफी टूट गई है गांव में पेयजल टंकी लगी है जिसके कारण सड़क ध्वस्त हो गई है  जिसमे चलने में दिक्कत होती है कई अन्ये जगहों पर  पानी कीचड़  रहता है जिसके चलते बीमारी होने का खतरा बना है पानी निकासी की अधिक समस्या बनी रहती है  गांव में रात्रि में अंधेरा रहता है जिसमे लोगो को समस्या का सामना करना पड़ता है एम एल सी ने समस्या का जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।
#samjhobharat
#समझोभारत
8010884848
www.samjhibharat.com 

No comments:

Post a Comment