झिंझाना पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब के जखीरा को आज नष्ट किया गया ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत माल मुकादमती के विनिष्टकर्ण हेतु चलाए जा रहे है
अभियान के तहत 11355 लीटर देसी शराब 7525 लीटर कच्ची शराब 56127 लीटर अंग्रेजी शराब 49211 लीटर रेक्टिफाइड शराब व शराब बनाने के उपकरण जिनकी कीमत लगभग 5 करोड़ 45 लख रुपए हैं
आज उनको नष्ट किया गया झिंझाना थाना प्रभारी सुदेश कुमार ने बताया की थाना झिंझाना पुलिस द्वारा थाना हाजा के कुल 318
मुकदमो से संबंधित अंग्रेजी शराब,शराब खाम,देसी शराब, रेक्टिफाइड ,उपकरण को आज थाना परिसर में खाली स्थान पर
जेसीबी द्वारा
गहरा गड्ढा खुदवा कर तकरीबन 5 करोड़ 45 लाख रुपए की कीमत की शराब को नष्ट कर गड्ढे में दबवाई गई।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment