गांव की सड़क पर जल भराव


थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर में किसान द्वारा खेत की नाली बंद करने से सड़क पर जल भराव हो गया। जिससे राहगीरों व गांव वालो का पैदल चलना बाधित हो गया।

 ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया प्राप्त जानकारी के अनुसार


      कैराना रोड स्थित गांव जमालपुर में बिलेंदर कश्यप के खेत की ओर गांव के पानी की निकासी हो रही थी। जिसमें किसान ने खेत में गांव के पानी की निकासी को बंद कर दिया। जिस कारण गांव की सड़क पर जल भराव हो गया। ग्रामीणों को पैदल चलने में परेशानी  का सामना करना पड़ रहा है।


ग्रामीणों में कालूराम, सुशील कुमार, राजा, विक्की , मोनू तथा हिमांशु ,तुशार,अरविंद ने ग्राम प्रधान से इस बारे में शिकायत की, लेकिन उन्होंने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने बबलू प्रधान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया तथा एसडीएम कैराना स्वप्निल से फोन द्वारा ग्राम प्रधान की शिकायत कर पानी की निकासी का निस्तारण करने की मांग की है।

#samjhobharat

8010884848

No comments:

Post a Comment