अबदाननगर में फाइनल कुस्ती में थाना प्रभारी झिंझाना ने दोनों पहलवानो को बराबर छुड़ा कर पुरुस्कार देकर सम्मानित किया

बिड़ौली।क्षेत्र के गांव अब्दान नगर में चल रहे मां दुर्गा मेले में आज मेले का समापन झिंझाना थाना प्रभारी सुदेश कुमार द्वारा किया गया जहां झिंझाना थाना प्रभारी ने दंगल की फाइनल कुश्ती में दोनों पहलवानों को पुरुष्कर देकर सम्मनित किया आपको बता दें कि अवदान नगर में चल रहे पांच दिवसीय दुर्गा मेले ओर दंगल में आज पांचवे दिन भी हरियाणा के पहलवानों का दबदबा रहा। जिसमें हरियाणा से आए गय्यूर पहलवान ने 2100 सौ की कुश्ती में अंकित पहलवान पानीपत को हराकर अपने नाम कर ली। वहीं हरियाणा संदीप पहलवान कुराड पानीपत ने ओर रोबिन पहलवान रोतक के बीच 11 हजार की कुश्ती में बीस मिनट के कड़े मुकाबले के बाद दोनों अखड़ा रहफरी सतवीर मंगलौरा ओर महिपाल कोरी ने दोनों को बराबर छुड़ा दीया वहीं दोनों पहलवानों को झिंझाना थाना प्रभारी सुदेश कुमार ने दोनों पहलवानों को पांच पांच हजार का पुरुस्कार ओर मां दुर्गा की तस्वीर देकर सम्मनित किया।वहीं दुसरे ईनाम की कुश्ती जावेद गुज्जर पहलवान गांव भूरा ओर अमन पहलवान रोहतक हरियाण के बीच 5100 रुपए के ईनाम पर लड़ी गई ये मुकाबला भी 12 मिनट बाद बराबर छुड़ा दीया गया वहीं मनदीप पहलवान जलमाना हरियाणा ने 5100 रुपए के ईनाम की कुश्ती में जीत हासिल की मेले में विशेष सम्मानित लोगो का सहयोग रहा।

#samjhobharat
8010884848

No comments:

Post a Comment