बिड़ौली।आज सुबह करीब दस बजे भूसे से भरा ट्रैक्टर ट्राली पानी के पुल के नीचे गिरा एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत बताया जा रहा है कि मेरठ करनाल हाइवे गांव केरटू के निकट पानी के पुल के नीचे ट्रैक्टर ट्राली गिर गया जिसमें एक व्यक्ति नईम गांव बूंटा ज़िला शामली बताया गया है
ट्रैक्टर ट्राली में दो व्यक्ति बताय जा रहे है जिस में ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर की मौत हो गई दूसरा व्यक्ति घायल बताया जा रहा है घायल को जिला अस्पलात घायल अवस्था में भर्ती कराया गया है घटना अस्थल पर मिली जानकारी के अनुसार बताया गया
कि किसी अज्ञात ट्रक ने भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्राली में साइड न मिलने पर ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में साइड मार दी ट्रैक्टर ट्राली अतंत्रित होकर पानी के पुल से नीचे गिर गया
जिस में भूसे के निचे ट्रैक्टर दब गया और ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर की दर्द नाक मोत हो गई।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment