जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा आज राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इण्टर कालेज बिजनौर में 67वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय भारोत्तोलन 04 दिवसीय प्रतियोगिता 2023 का शुभारम्भ द्वीप प्रज्जवलित, भारोत्तोलन कि फीता काट एवं आसमान में गुब्बारे उड़ाकर कर किया।
कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं द्वारा देश प्रेम पर आधारित विभिन्न प्रकार के आर्कषक और सुन्दर प्रस्तुतियां पेश की गईं, जिस पर जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले सभी प्रतिभागियों को खुले मन से बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वादश मण्डल मुरादाबाद मनोज कुमार द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, जिला क्रीडा अधिकारी जयवीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर, प्रधानाचार्या के0पी0एस0 इण्टर कालेज श्रीमती
संगीता गुप्ता, प्रधानाचार्य आर0जे0पी0 इण्टर कॉलेज कैप्टन बिशन लाल सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी व विभिन्न स्थानीय एवं प्रदेश के अन्य जिलों से आये भारोत्तोलन प्रतिभागी खिलाड़ी व स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे। समझो भारत न्यूज़ से जिला संवाददाता प्रीतम सिंह की रिपोर्ट
@ SAMJHO BHARAT
7017912134
No comments:
Post a Comment