बिड़ौली।आज बिडौली सादात में सीरत उन नबी के हवाले से एक प्रोग्राम रखा गया जिसमे आलमे इस्लाम के सभी फिरकों ने शिरकत की / जिसमे लखनऊ से आये मोलाना मंजर सादिक सब ने प्रोग्राम की सदारत की | प्रोग्राम का आगाज़ तिलावते क़ुरान पाक से किया गया जिसको हाफ़िज़ आस मोहम्मद साहब ने अंजाम दिया |
उसके बाद प्रोग्राम के कंवेनर जनाब पूर्व प्रधान फज़ले अली ज़ैदी उर्फ अच्छू मिया , कमर अब्बास, वसी हैदर ने बाहर से आने वाले उलमा को फूल की माला पहना कर स्वागत किया व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया |
संचालक अली रज़ा ने प्रोग्राम को आगे बढ़ाया दरअसल आप को बता दे कि यह प्रोग्राम दीन ए इस्लाम के आखरी नबी हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वा आलेही सल्लम के जन्म दिन पर किया गया महफ़िल में तिलावते कुरान के बाद
शौकीन शाह मोनिस सुहैल ने नाते शरीफ पढ़ी उसके बाद लखनऊ से आये मोलाना मंज़र सादिक़ साहब ने फरमाया के आज दुनिया मे इस्लाम को बदनाम किया जा रहा है नेक अमल कर हक़ रास्ते पर चलना दीन ए इस्लाम कहलाता है यही हमारी पहचान है
महफ़िल में हाशिम शाह मंज़र ज़ैदी मेहताब मेहदी ज़ैदी मोलाना नकी ज़ैदी हुसैन अब्बास ज़ैदी कोसर अब्बास ज़ैदी सलीम शाह मंसूर शाह लियाकत
शाह ज़िया मेहदी डॉक्टर रज़ि बाक़र गाज़ीपुर यमन ज़ैदी नासिर अली कासिम शाह नफ़ीस शाह शहज़ाद शाह मोहम्मद रज़ा अब्बास इक़बाल हैदर डॉक्टर बाक़र ज़ैदी नियाज़ हैदर रेहान हैदर अली जॉन मोहम्मद अली कल्लन शाह फ़राज़ ज़ैदी आदि का सहयोग रहा
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment