पितृ विसर्जन अमावस्या पर यमुना नदी में स्नान करने आए, तीन युवक नदी में नहाते हुए गहराई में चले गए और डूब गए परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है


बिडोली।  बिडोली के हरियाणा बॉर्डर पर यमुना नदी पर आए  दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है चाहे दशहरा हो स्नान हो या अमावसय  हो किसी भी अवसर पर नहाने के लिए आए हुए श्रद्धालुओ को हादसों का शिकार हो ही जाते हैं ऐसा ही एक हादसा आज फिर बिडोली स्थित यमुना नदी के घाट  पर देखने को मिला जब धर्मपुरा गांव के परिजन पितृ विसर्जन अमावस्या पर यमुना नदी में स्नान करने आए थे तभी परिवार के ही तीन युवक नदी में नहाते हुए गहराई में चले गए और डूब गए परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है लेकिन अथक प्रयास करने के बाद भी सभी प्रयास विफल ही रहे पुलिस प्रयास के कारण स्थानीय गोताखोर लगातार तलाश कर रहे हैं लेकिन  कुछ भी हाथ नहीं लगा है।

शनिवार को पितृ विसर्जन अमावस्या के अवसर पर ग्राम धर्मपुरा के निवासी अपने परिजनों के साथ यमुना नदी पर स्नान करने आए थे जिनमें से तीन युवक अनिल अक्षय और विशाल नहाते हुए गहरे पानी में चले गए और पानी अधिक गहरा होने के कारण डूब गए डूबते हुए उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया जिसके कारण थोड़ी दूरी पर नहा रहे अन्य परिजनों दोड़कर वहा आए और  मुश्किल से विशाल पुत्र राजकुमार को बाहर निकाला लेकिन तब तक अनिल पुत्र सियाराम और अक्षय पुत्र नरेश दोनों पानी में डूब चुके थे सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और चौकी इंचार्ज  शैलेंद्र पूनिया मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर तलाश जारी कराई

जिसके कारण लगभग 6 घंटे बाद अनिल को तलाश किया गया  जबकि अक्षय का कहीं कुछ भी अता-पता नहीं मिला उसके बाद हरियाणा से सरदार प्रकट सिंह गोताखोर की टीम से भी दो बंदों को फोन करके बुलाया गया उन्होंने भी कई घंटे तक सर्च अभियान चलाया लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया था वहीं  ऊन एसडीएम विजय शंकर मिश्रा  भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली तथा स्थानीय प्रशासन को आदेशित किया की गोताखोरों को बुलाकर जल्द से जल्द तलाश कराया जाए वही यमुना के घाट पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और आसपास के गांव से सैकड़ो लोग मौके पर जमा हो गए और तलाश में लग हुए।

#samjhobharat

8010884848

No comments:

Post a Comment