चांद मियां गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक,जनाजे में शामिल हुए सैकड़ो लोग, फिल्म अभिनेता एव उद्योगपति खालिद परवेज से थे खास रिश्ते,उन्होंने चांद मियां को जिंदादिल,खुशमिजाज और सभी की मददगार शख्सियत बताया


बदायू।  फिल्म अभिनेता एव उद्योगपति खालिद परवेज के करीबी चांद मियां को आज सुबह गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक किया गया। उनके जनाजे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सभी ने नम आंखों से उन्हे अंतिम विदाई दी।

शहर के समीपवर्ती गांव खेड़ा बुज़ुर्ग नवादा निवासी चांद मियां सलारपुर ब्लाक में मनरेगा में तकनीकी सहायक थे। वह गुरुवार को विकास खंड कार्यालय में ड्यूटी पर गए थे। दोपहर के समय अचानक उनके सीने में दर्द उठा। परिवार वाले पहले उन्हे बरेली ले गए, हालत में सुधार नहीं होने पर दिल्ली ले गए।

 कल शाम दिल्ली के एस्कार्ट हॉस्पिटल में उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका हृदय गति रुकने से निधन हो गया।

 


जानकारी होते ही उनके परिजन और परिचित शोक में डूब गए। उनके पैतृक आवास पर रात में ही लोगों के पहुंचने और श्रंधाजली अर्पित करने का सिलसिला शुरू हो गया। उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से कल देर रात यहां आवास पर पहुंचा तो खेड़ा बुज़ुर्ग नवादा और आसपास के इलाके में मातम छा गया।

आज सुबह करीब साढ़े दस बजे चांद मियां के पैतृक आवास से जनाजा उठा।  नमाजे जनाजा हुई। उसके बाद घर के करीब मस्जिद के पास गमगीन माहौल में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में उन्हे सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। इससे पहले सैकड़ो लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए और अश्रुपूरित नेत्रों से अंतिम विदाई दी। 


फिल्म अभिनेता एव उद्योगपति खालिद परवेज ने कहा चांद मियां एक जिंदादिल,खुशमिजाज और सभी की मददगार शख्सियत थे। उनकी कमी हमेशा खलेगी,उनकी कमी को पूरा करना असम्भव है। उनकी यादें और उनके अच्छे काम उन्हे सदैव जिंदा रखेंगे। उन्होंने चांद मियां के परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि वह हमेशा परिवार के साथ खड़े रहेंगे। चांद मियां अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके परिवार में बुजुर्ग माता,पिता इंतजार हुसैन,पत्नी,तीन बेटियां हैं।


उनके जनाजे में आज फिल्म अभिनेता एवं उद्योगपति खालिद परवेज फॅमिली ब स्टाफ , पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि अवधेश यादव, सीओ सिटी,सिविल लाइन इंस्पेक्टर,चौकी इंचार्ज स्वाले चौधरी के अलावा सपा,बसपा,कांग्रेस के नेता, ब्लाक कार्यालय, विकास भवन के कर्मचारी,ग्राम प्रधान चुन्ना मिया के अलावा विभिन्न संगठनों,संस्थाओं से जुड़े लोग समेत सर्वसमाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने अश्रुपूरित नेत्रों से शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

@Samjho Bharat

8010884848

No comments:

Post a Comment