01..ऑल इंडिया डिजिटल मीडिया एसोसिएशन भारत से वर्तमान में राजस्थान के प्रेसिडेंट हैं
02..समझो भारत डिजिटल न्यूज़ चैनल नई दिल्ली से राजस्थान ब्यूरो चीफ भी है
03..भारतीय मानवाधिकार परिषद से बांसवाड़ा के जिला एक्टिव मेंबर है
04..एवं प्रिन्ट मीडीया से रिपोर्टर है
05..ACFi एन्टी करप्शन फाउण्डेशन ऑफ इण्डिया से बाँसवाडा जिलेके वर्तमान मे जिला प्रेसीडेन्ट भी है
रामलाल यादव ने बताया कि प्राईवेट सेक्टर मे जिंदगी में नौकरी करते हुए हम स्वतंत्र रूप से समाज की सेवा नहीं कर सकते समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए हमें स्वतंत्र रहना होगा . और
स्वतंत्र रहकर के हम समाज की और हमारे देश की सेवा कर सकते हैं .इसलिए अब से रामलाल यादव एक स्वतंत्र पत्रकार के रूप में जनता की आवाज बनकर जनता के अधिकारो के लिए लडेगे एवं मानव सेवा करेंगे एवं राष्ट्रीय हित का कार्य करेंगे
इसलिए इन्होंने समाज एवं राष्ट्र सेवा के लिए सेवानिवृत्ति ली है रामलाल यादव ने अपने जीवन की शुरुआत 1988 से एक प्राईवेट डिटेक्टिव एजेंसी से शुरुआत की एवं आज तक 10.9.2023 तक भारत के कई प्रतिष्ठित संस्थानों में सुरक्षा विभाग एवं अन्य विभागो मे अलग अलग पदो पर सेवाए दी है इन्हें प्राईवेट संस्थानो का लंम्बा अनुभव रहा है ।
@samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment