लघु एवम् मध्यम समाचार - पत्र के स्वामियों का निशुल्क प्रचार करेगी यह कंपनी


ZRRL BUSINESS INDIA PRIVATE LIMITED कंपनी ने अपना एक ब्रांड PROPERTY BATAO™ के नाम से मार्किट में लांच किया है। इस ब्रांड द्वारा रियल एस्टेट के कारोबारियों और इस कारोबार की शुरुआत करने वालो को अपनी फ्रेंचाइजी, डिस्ट्रीब्यूटरशिप उपल्ब्ध करा रही है। इसके लिए कंपनी ने अपना सॉफ्टवेयर बनाया है।

ताकि सभी फ्रेंचाइजी अपनी प्रोपर्टी को कंपनी के सॉफ्टवेयर पर अपलोड करके खरीद बिक्री कर सकें। इसके लिए कंपनी ने अपनी एक वेबसाईट www.propertybatao.in बनाई हुई है। और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सोशल मीडिया ऐड  के जरिए भारत के कोने कोने तक पहुंच कर अपना नेटवर्क बना रही है। कम्पनी के प्रबंधक निदेशक ज़मीर आलम प्रिंट मीडिया में 30 वर्षो से जुड़े रहे और

अनेकों समाचार - पत्र/पत्रिकाओं के स्वामी भी है। इन्होंने अपने इस नए व्यवसाय की शुरुआत भी प्रिंट मीडिया के साथियों को अपने साथ जोड़कर चलने की सोची और इरादा बनाया कि अपने जान पहचान के लघु एवम् मध्यम समाचार पत्र/पत्रिकाओ को अपना मीडिया पार्टनर बनाए और अपने सभी विज्ञापन जैसे कंपनी की बेवसाइट, डिसप्ले बोर्ड, साइन बोर्ड, कैटलॉग, पोस्टर, बैनर इत्यादि सभी प्रकार की सामग्री में साथ चलने वाले समाचार पत्र/पत्रिकाओं को शामिल किया जाए ।

कंपनी सिर्फ उन लघु एवम् मध्यम समाचार पत्र पत्रिकाओं को साथ लेकर चल रही है। जिनकी प्रतियां प्रकाशित हो रही हो क्योंकि यहां कंपनी को भी अपने मीडिया पार्टनर समाचार -पत्र पत्रिकाओं से लालच है कि वो भी कंपनी का निशुल्क विज्ञापन अपने पत्र/पत्रिका में प्रकाशित करते रहे । कंपनी के प्रबंधक निदेशक ज़मीर आलम ने सर्वप्रथम अपने जान पहचान के समाचार पत्र/ पत्रिकाओं के स्वामियों को यह संदेश भेजना शुरू किया है

यह हम सब समाचार पत्र पत्रिकाओं के स्वामियों के लिए गर्व की बात है। इस इंसान ने 30 वर्षो तक निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता करके आज अपनी कंपनी की शुरुआत की तो भी सबसे पहले अपने ही क्षेत्र प्रिंट मीडिया को चुना और उनके लिए योजना तैयार की इस योजना

में जो भी लघु एवम् मध्यम समाचार पत्र पत्रिकाओं के स्वामी मीडिया पार्टनर बनने के इच्छुक हो वो

प्रधान संपादक ज़मीर आलम के मोबाइल नंबर 8010884848 पर अपनी सहमति प्रदान करें ताकि जल्द से जल्द कार्यवाही पूर्ण कर कार्य शुरू किया जा सके ।।

@pripertybatao

7599250450

No comments:

Post a Comment