झिंझाना 9 सितम्बर : कुछ ही महीना में पैसे डबल करने वाली चिट फंड दो कंपनियां हाल ही में फरार हो गयी है। सैकड़ो लोग इस बिजनेस में जुड़े रहे। ऐसे लोगों ने अपने यार दोस्तों से भी हजारों - हजारों और लाखों - लाखों रुपए इन कंपनियों में लगवा दिए । अब इन कंपनियों के भागने पर लोगों के आपसी विवाद बढ़ गए हैं। कुछ मामले थाने तक भी पहुंच गए हैं।
मर्कस और बिटक्वीन नाम से चली दो कंपनियां ने पैसे देने के मामले में जमकर धमाल मचाया। और लोग हजारों हजारों और लाखों लाखों रुपए देकर धड़ाधड़ इन कंपनियों के बिजनेस से जुड़े। इन दोनों कंपनियों मे दैनिक रूप से पैसे आने का सिलसिला होता था। और कुछ महीनो में ही इंसान के लगाए पैसे दोगुने होकर वापस हो जाते थे। अकेले झिंझाना कस्बे से ही करोड़ों रुपए का बिजनेस इन दोनों कंपनियो ने किया। इन कंपनियों में व्यक्ति का पैसा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन होता था। इन कंपनियों से डॉक्टर अध्यापक जैसे लोगों ने जोड़कर और लोगों को भी अपने साथ जोड़ा और उनके मोटे-मोटे रुपए इस कंपनी में लगवा दिये।
सिकंदरपुर निवासी एक व्यक्ति ने भी ₹3 लाख रुपये इस चिट फंड कंपनी में लगाए थे। कंपनी के भागते ही उसके भी होश उड़ गए इन पैसों को लगवाने वाले व्यक्ति ने जब हाथ खड़े कर दिए तो उसने पुलिस से इस मामले की शिकायत की जिसकी जांच पड़ताल में अभी पुलिस लगी है।
टपराना निवासी नजाकत पुत्र शराफत ने बताया कि सरवर पीर शामली के निवासी डॉक्टर महताब ने टपराना में दुकान कर रखी थी और उसने प्रार्थी से 50 हजार रुपए किसी चिट्ट फंड कंपनी में लगवाए थे तथा ₹10000 यामीन के भी लगवाए थे। आरोप है कि वह कंपनी भाग गई है। अब जब उससे पैसे मांगते हैं
तो वह झगड़ा करता है। और जान से मारने की धमकी दे रहा है। थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना का कहना है कि इस तरह की शिकायत आ रही है। मगर लोग भी कच्चे लालच में आ जाते है। जबकि उन्हे ऐसा नही करना चाहिए । बाकी जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी। संवाददाता धर्मेंद्र सिंह समझो भारत न्यूज़ झिंझाना
@Samjho Bharat
8010884848
No comments:
Post a Comment