सेंट आरसी कान्वेंट स्कूल पिंडौरा में हरियाली तीज पर्व पर मेंहदी दिखाती छात्राएं।


सेंट आरसी कान्वेंट स्कूल पिंडौरा में हरियाली तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में मेहंदी तथा के केजी विंग में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल की छात्रा अंशिका, अंजलि, आराध्या, युविका, प्रियांशी, आस्था, राधिका, कनिका, रितिका, वंशिका आदि ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में अंशिका चिकारा प्रथम, आराध्य तोमर द्वितीय तथा अंजलि तोमर तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के उपरांत प्रबंधक देवेंद्र तोमर तथा विजय तोमर ने सभी छात्रों व स्कूल स्टाफ को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी। स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका तोमर ने विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संवाददाता धर्मेंद्र सिंह समझो भारत न्यूज़ झिंझाना

@Samjho Bharat

8010884848

No comments:

Post a Comment