झिंझाना 19 अगस्त : करनाल रोड स्थित एसडीएस कान्वेंट स्कूल में आज "मेहंदी प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया। जिसमें 3 वर्गों में विजयी रहे छात्र-छात्राओं के नाम घोषित किये गये।
मेहंदी प्रतियोगिता कार्यक्रम को 3 वर्गों में आयोजित किया गया। प्रथम वर्ग प्राथमिक वर्ग में आयुषी प्रथम, शगुन द्वितीय तथा मानवी तृतीय स्थान पर रहे। द्वितीय वर्ग में माध्यमिक कक्षा के छात्रों ने भाग लिया। जिसमे जिया प्रथम, अतिका द्वितीय तथा हिमांशी व् प्रगति संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। तृतीय वर्ग में उच्चतर माध्यमिक कक्षा के छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमे विदुषी व शगुन ने संयुक्त रूप से प्रथम, तानिया द्वितीय तथा दीक्षा व वाणी तृतीय स्थान पर रहे।
इस मौके पर प्रधानाचार्य सतीश कुमार भटनागर ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया एवं छात्राओं को आश्वस्त किया कि एस० डी० एस० कॉन्वेंट स्कूल समय – समय पर छात्र – छात्राओं के अन्दर छिपी प्रतिभा को बाहर निकलने का अवसर प्रदान करता रहेगा। कार्यक्रम में विद्यालय चेयरमैन लोकेश तोमर सहित रविन्द्र मलिक, सुमित चौहान, शुभम चौहान, हिमांशी मलिक, विशाखा सैनी, विनीत आर्य, पंकज गर्ग, भुज्वीर आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहे। संवाददाता धर्मेंद्र सिंह समझो भारत न्यूज़ झिंझाना
@Samjho_Bharat
8010884848
No comments:
Post a Comment