जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने ग्रामवासियों द्वारा गांव के पास स्थित पुलिया पर निरन्तर रूप से गुलदारों को बैठे अथवा चलते-फिरते देखे जाने की सूचना को गंभीरता से लेते हुए डीएफओ को तत्काल उनको पकड़ने के लिए टीम को सतर्क करने तथा पिंजरा स्थपित करने के दिए निर्देश

 



जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने ग्रामवासियों द्वारा गांव के पास स्थित पुलिया पर निरन्तर रूप से गुलदारों को बैठे अथवा चलते-फिरते देखे जाने की सूचना को गंभीरता से लेते हुए डीएफओ को तत्काल उनको पकड़ने के लिए टीम को सतर्क करने तथा पिंजरा स्थपित करने के दिए निर्देश*


जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा विकास खण्ड अफजलगढ़ के गुलदार प्रभावित ग्राम पंचायत शाहपुर जमाल में वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया एवं वन विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही का आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए समुचित रणनीति बनाएं और सर्चिगं टीमों सजगता और सतर्कता के साथ गुलदार को पकड़ने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गुलदार को पकड़ने वाली टीमों की सुरक्षा एवं कार्य की सुगमता के यथासंभव सामग्री अथवा संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं ताकि जिले के लोगों को गुलदार के आतंक से सुरक्षित रखा जा सके। ग्रामवासियों की मांग पर उन्होंने डीएफओ को गांव के आसपास गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के भी निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि जिले में आदमखोर गुलदार का आतंक बना हुआ है, उसको पकड़ना नितांत आवश्यक है ताकि जनसामान्य में उसके भय का अंत हो सके और लोग खेतों में आसानी के साथ आवागमन कार्य कर सकें। उन्होंने टीम के सदस्यों को निर्देश दिए कि गुलदार की ट्रैकिंग अथवा कांबिंग के लिए टीम के सदस्य किसी भी अवस्था में बिना हेलमेट, गर्दन एवं चेस्ट कवर के बिना क्षेत्र में जाने का साहस न करें क्योंकि गुलदार का वार सिर, गर्दन एवं सीने पर ही अधिकतर होता है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गुलदार से बचाव के लिए व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करें और पंपलेट आदि का वितरण कराएं। ग्रामवासियों द्वारा गांव के पास स्थित पुलिया पर अधिकतर रूप से गुलदारों को बैठे अथवा चलते-फिरते देखे जाने की सूचना को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने डीएफओ को तत्काल उनको पकड़ने के लिए पिंजरा स्थपित करने के निर्देश दिए।  








जिलाधिकारी श्री मिश्रा द्वारा इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण बंधुओं का आह्वान किया गया कि जंगल में किसी भी अवस्था में अकेले न जाएं और जरूरत पड़ने पर ही खेतों में लाठी-डंडे लेकर ग्रुप के साथ जाएं ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि का खतरा न होने पाए। उन्होंने ग्राम वासियों को सलाह दी कि जंगल, खेत में जाते वक्त हेलमेट, गर्दन व सीने के बचाव के लिए कवर का प्रयोग करें ताकि गुलदार के अचानक किए गए हमले से उनकी जान सुरक्षित रहे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गुलदार को पकड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की जाने वाली कार्रवाइयों में सहयोग प्रदान करें और गुलदार से सुरक्षित रहने के लिए भी सुरक्षात्मक उपायों का प्रयोग करें।

इस अवसर पर डीएफओ अरूण कुमार, उप जिलाधिकारी धामपुर मोहित कुमार ,एसडीओ वन ज्ञान सिंह, वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के सदस्य सहित वन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी तथा ग्रामीण मौजूद रहे 

No comments:

Post a Comment