पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते जिला बिजनौर की खौ नदी का जलस्तर बढ़ने से खौ नदी से जुड़े आसपास के गांव में दहशत का माहौल खौ नदी का जल स्तर बढ़ने से नगीना से बढ़ापुर मार्ग पुल के पास इस्लामाबाद के चौराहे से पहले पीडब्ल्यूडी कि लगभग 70 से 80 मीटर सड़क पूरी तरह से टूट जाने से
लगभग 200 गांव के आने जाने का संपर्क टूट चुका है जिसके चलते लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है
नगीना से बढ़ापुर जाने वाला मार्ग पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के कारण खौ नदी अपना विशाल रूप धारण कर चुकी है जिसके चलते आसपास के गांव वालों और जनता ने
प्रशासन से अपनी सुरक्षा और मदद की गुहार लगाई है समझो भारत न्यूज़ से जिला संवाददाता रवि मालवा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment