झिंझाना 10 अगस्त : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर योजना संयुक्त मोर्चे के आवाहन पर विकासखंड ऊन के शिक्षकों की एक डीलक्स बस आज बृहस्पतिवार को झिंझाना से रवाना हुई । इस बस को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा तथा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष नीरज बड़सर द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
पुरानी पेंशन बहाली योजना संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर आज दिल्ली में रामलीला मैदान में शिक्षकों समेत कई विभागों के कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उक्त प्रदर्शन कार्य द्वारा आज संसद का घेराव भी किया जाना बताया जा रहा है। इस परिपेक्ष्य में शिक्षकों की एक बस झिंझाना से दिल्ली के लिए रवाना हुई। जिसे उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, ब्लॉक मंत्री महावीर सिंह व सुबोध कुमार शर्मा, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष नीरज बड़सर तथा प्रमोद शर्मा आदि कई शिक्षक नेताओं ने हर झंडी दिखाकर रवाना किया।
अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि जहां सरकार सांसदों और विधायकों को कई कई पुरानी पेंशन से नवाज रही है, वहीं शिक्षकों और कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को समाप्त कर उनके बुढ़ापे की लाठी को भी छीन लिया गया है। तथा शेयर मार्किट आधारित राष्ट्रीय पेंशन योजना को जबरन थोपा जा रहा है। सरकार की इस दोहरी नीति का विरोध में 35 विभागों के कर्मचारी आज संसद का घेराव और रामलीला मैदान में रैली करने दिल्ली जा रहे हैं। जहा आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा, उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश त्यागी,
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय व उत्तर प्रदेश संयुक्त कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी की संयुक्त अगुवाई में संसद भवन घेराव किया जायेगा। रैली में जाने वालों में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, ब्लॉक मंत्री सुबोध कुमार शर्मा, ब्लॉक उपाध्यक्ष अरविन्द तोमर, ब्लॉक कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष नीरज कुमार बड़सर, ब्लॉक मंत्री मोहित चौधरी, ब्लॉक कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द्र, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री महावीर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, प्रमोद शर्मा, मिंदर सिंह, बासोराम शर्मा, पुष्पेन्द्र, राकेश कुमार, विपिन वर्मा, गौरव कालखंडे, पवन वर्मा, आशीष कुमार, रविन्द्र कुमार, अक्षय कुमार व रजनीश कुमार आदि रहे। संवाददाता धर्मेंद्र सिंह समझो भारत न्यूज़ झिंझाना
@Samjho Bharat
8010884848
No comments:
Post a Comment