अलीनगर में हुई हत्या का कातिल आशीष आला कत्ल सहित गिरफ्तार, गत 3 अगस्त को गले पर प्रहार करके की गई थी कल्लू की हत्या



झिंझाना 11 अगस्त : निकटवर्ती अलीनगर गांव में गत 3 अगस्त को करीब 40 वर्षीय राममेहर उर्फ कल्लू की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आज तड़के उस के कातिल आशीष को हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल के साथ करनाल हाईवे पर लक्ष्मणपुरा टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार करने का दावा किया है। आशीष के खिलाफ आवश्यक और विधिक चालानी कार्यवाही की गई है।

           इस संबंध में प्रेस नोट जारी करते हुए पुलिस ने बताया कि गत 3 अगस्त को ग्राम अलीनगर में राम मेहर उर्फ कल्लू के की हत्या करने वाले उसी के पड़ोसी एवं हिस्ट्रीशीटर ( हिस्ट्री शीट 332 ए) आशीष पुत्र सतपाल को आज दिन निकलने से पूर्व करनाल हाईवे पर लक्ष्मणपुरा टोल प्लाजा के पास से आला कत्ल समेत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा व खोखा कारतूस बरामद किया है। उस समय घटना के बाद एसओजी, सर्विलांस व फील्ड़ यूनिट की टीम ने भी मौके पर पहुँचकर महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलन किया गया था।




   कैसे और क्यों मारा था कल्लू को



     गिरफ्तारआशीष ने पूछताछ में पुलिस के हवाले से बताया कि दो वर्ष पहले दिनांक 22 जून 2021 को मेरे जानने वाले बबलू पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम टिटोली थाना आदर्श मन्डी जनपद शामली को कल्लू उर्फ राममेहर, उसके भाई नीटू तथा मेरे भाई मनोज ने शराब पिलाकर मारपीट की थी, जिससे बबलू की मृत्यु हो गयी थी। इसके सम्बन्ध में थाना झिंझाना, जनपद शामली पर मु0अ0सं0-360/2021 धारा 304 भादवि पंजीकृत कर तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। तब से मै कल्लू उर्फ राममेहर से अन्दरुनी रंजिश रखता था । कल्लू उर्फ राममेहर इस घटना के बाद से गांव से बाहर रह रहा था। दिनांक 03.08.2023 को मुझे जानकारी मिली कि कल्लू उर्फ राममेहर गांव में आया हुआ है। इस पर मैने बबलू की मौत का बदला लेने के लिए अपने पास मौजूद 315 बोर तमंचे को पहले ही लोड करके अपने पास रख लिया । उस समय मेरे घर पर कोई नही था । मेरी पत्नी खेत पर गई हुई थी।


तभी कल्लू मेरे घर के सामने से गुजर रहा था, तो मैने उसे बहाने से अपने घर के अन्दर बुला लिया तथा अन्दर आते ही मैने अपने पास मौजूद तमंचे को निकालकर तुरन्त कल्लू पर गोली चला दी, जो उसके सीने में बाई तरफ लगी । कल्लू गोली लगने के बाद मेरे घर के अन्दर को भागा। मैने कल्लू को पकडकर बाहर खीचा तथा तंमचे की नाल उसकी गर्दन पर मारी तथा कल्लू को खीचकर मैने अपने घर के बाहर डाल दिया । गोली की आवाज सुनकर कल्लू की भांजी कल्लू के घर से निकलकर आयी तो उसने मुझे कल्लू को खीचते हुये देख लिया। मैने उसे धमकी दी । कल्लू को गोली लगने के बाद मेरी गैलरी में खून फैल गया था । मैने तुरन्त जल्दी में अपना समर सेबिल चलाकर वह स्थान धो दिया। तथा घर से निकलकर प्राईमरी स्कूल से होता हुआ जंगल में भाग गया । गांव लक्ष्मणपुरा पहॅुचकर एक सैंटरिग गोदाम के पास बने देवता के पास रखी ईटो में अपना तमंचा व कारतूस छुपा दिया था। जिसे आज अहमदगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज कमल किशोर ने अपने पुलिस टीम के साथ बरामद करने का दावा किया है।




अभियुक्त आशीष का आपराधिक इतिहास

       राममेहर उर्फ कल्लू निवासी अलीनगर हाल निवासी खेकड़ा बागपत के कातिल आशीष का करीब डेड दर्जन मामला का अपराधिक इतिहास है। जो निम्नलिखित है।

 1- मुअसं 95/13 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना झिंझाना जनपद शामली 

2. मु0अ0सं0 532/13 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना, झिंझाना जनपद शामली ।

3. मु0अ0सं0 97/13 धारा 25 आर्मस एक्ट थाना, झिंझाना जनपद शामली ।

4. मु0अ0सं0 102/13  धारा 414 भादवि थाना, झिंझाना जनपद शामली ।

5. मु0अ0सं0 298/23 धारा 302 भादवि व 25/27 आर्मस एक्ट थाना, झिंझाना जनपद शामली ।

6. मु0अ0सं0 296/19 धारा 25 आर्मस एक्ट थाना, खेकडा जनपद बागपत । 

7. मु0अ0सं0 297/19 धारा 414 भादवि थाना, खेकडा जनपद बागपत ।

8. मु0अ0सं0 345/19 धारा 392 भादवि थाना, खेकडा जनपद बागपत ।

9. मु0अ0सं0 346/19 धारा 392 भादवि थाना, खेकडा जनपद बागपत ।

10. मु0अ0सं0 350/19 धारा 376 भादवि व 5(क)(1) पोक्सो एक्ट थाना, खेकडा जनपद बागपत ।

11. मु0अ0सं0 319/20 धारा 2/3 गैंग एक्ट थाना, खेकडा जनपद बागपत ।

12. मु0अ0सं0 57/13 धारा 379/411 भादवि थाना, खेकडा जनपद बागपत ।

13. मु0अ0सं0 158/21 धारा 147/148/149/323/324/504 भादवि थाना, झिंझाना जनपद शामली । 

14. मु0अ0सं0 174/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना, झिंझाना जनपद शामली ।

15. मु0अ0सं0 175/21 धारा 414 भादवि थाना, झिंझाना जनपद शामली । 

16. मु0अ0सं0 19/13 धारा 395/397/412/120बी/109 भादवि 25/27 आर्मस एक्ट थाना हर्ष विहार दिल्ली।

@Samjho Bharat

8010884848

No comments:

Post a Comment