बिजली गुल, 3 दिनों से ट्रांसफार्मर फूका हुआ है, विभाग बिजली चोरी पकड़ने में मशगूल

 


बिड़ौली।विधुत विभाग ने बिजली चोरी में लिया एक्सन कई घरों में पकड़ी बिजली चोरी दरअसल आप को बता दे कि गांव बिड़ौली सादात में विधुत विभाग अधिकारियों ने छापा मारी कर कई घरों में बिजली चोरी पकड़ी बिजली चोरो में हड़कंप मचा रहा बताया गया है कि विधुत  अधिकारी ने बताया कि लोड अधिक होने की वजह से ट्रासफार्मर फुक गया है इसी को लेकर बिजली चोरी छापा अभियान चलाया जा रहा है लगभग बिडोली सादात की तीन दिन से बिजली गुल है जिस की वजह से गांव वासियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है गांव का ट्रांसफार्मर लगभग तीन दिन से फुका हुआ है

ट्रांसफार्मर शॉर्ट हुआ है शार्ट लोड अधिक होने की वजह से फूक गया है  बिजली हुई गुल आप को बता दे कि गांव बिडोली सादात में तालाब के ऊपर किनारे पर रखा ट्रांसफार्मर खराब हो गया शार्ट होने कारण तीन दिन से बिजली आपूर्ति हुई ठप ट्रांसफार्मर  हुआ खराब बिजली खराब होने की वजह से गांव बिडोली सादात में अंधेरा छा गया व सभी काम बंद हो गए गांव के सभी लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा  है

गांव के लोग  बहुत परेशान है विधुत विभाग को ज़िला अध्य्क्ष aimim शामली  इनाम हाफिज साहब ने केरटू बिजली घर पर सूचना कर दी है सूत्र के अनुसार जल्द ही समस्या का हल हो जायेगा विधुत विभाग से उम्मीद जताई जा रही है ट्रांसफार्मर तत्काल बदल दिया जाय गांव के सभी लोग ये मांग कर रहे है गांव में बिजली रोशन हो जाय समस्या तत्काल  हल हो! ज़िला अध्य्क्ष aimim शामली इनाम हाफिज आगाज़ कंबर आदि गांव वासी  मौजूद रहे।

@Samjho Bharat

8010884848


No comments:

Post a Comment