निजामाबाद तहसील क्षेत्र के श्री यशोदा लाल मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव के प्रधानाचार्य अमल किशोर सिंह द्वारा बच्चों से जबरदस्ती घास साफ कराया जा रहा था।
बच्चों के विरोध करने पर प्रधानाचार्य द्वारा गाली देते हुए मारपीट कर विद्यालय से भगा दिया गया । पीड़ित बच्चा अवसाद की स्थिति में है।
पीड़ित बच्चे ने बताया कि प्रधानाचार्य कभी भी समय से स्कूल नहीं आते हैं।
और हमेशा समय से पहले चले जाते हैं ।
उसने कहा कि शिक्षा के मंदिर में मांसाहार और शराब का भी सेवन करते हैं।
इनके अनैतिक कार्यों से बच्चों के साथ-साथ प्रबंधक और शिक्षक भी परेशान रहते हैं। प्रबंधक चंद्रभान मिश्रा से पूछने पर उन्होंने कहा कि उनके घटिया कार्यों की हम निंदा करते हैं। विद्यालय में ऐसा नहीं होना चाहिए था।
पीड़ित बच्चे के अभिभावक ने लिखित शिकायत जिला अधिकारी उप जिला अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को किया है। निजामाबाद एसडीएम प्रेमचंद मौर्या ने कहा कि जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
@Samjho Bharat
8010884848
No comments:
Post a Comment