वर्तमान में जालोर में कॉलोनी वासी सरगरों की ढाणी के लोग लक्ष्मी नारायण नगर, राजपूत हॉस्टल के पास परिवार सहित निवास करते आ रहे हैं। जो कि लोग रोज पेट पालन मजदूरी हेतु शहर में आते हैं तथा शाम को राजपूत हॉस्टल से होते हुए भंवरलाल नामक व्यक्ति के प्लॉट के आगे से घर लौटते हैं। उक्त रास्ता मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत डामर सड़क सैंक्शन होकर मौके पर भंवरलाल के प्लॉट के आगे तक आई तो भंवर लाल व उसके परिवार वालों ने उक्त डामर सड़क का कार्य रुकवाया था। पीडब्ल्यूडी कार्यालय में नगर परिषद द्वारा सूचना देकर उक्त सड़क का अतिक्रमण ध्वस्त करने तथा रास्ते में बांधा को निस्तारण को कहा।
इस कार्य के संबंध की अर्जी नगर परिषद आयुक्त को ठेकेदार द्वारा दी गई जिसकी प्रार्थना पत्र के संबंध में आयोग ने जालोर द्वारा पुलिस अधीक्षक,जिला कलेक्टर जालोर, पुलिस कोतवाली जालोर पुलिस सुरक्षा हेतु पत्र लिखा था तथा नगर परिषद उडनदस्ता द्वारा दिनांक 25.04.2023 को उक्त चिन्हित स्थल पर मौके पर ग्रेवल सडक का कार्य पूर्ण का रास्ता पूर्ण कर मौके पर रास्ता सुचारू रूप से शुरू हो गया तथा लोगों को उक्त रास्ता से आना जाना शुरू हो गया। भंवरलाल द्वारा बार-बार रास्ते पर अतिक्रमण हो रहा है जिससे लोगों को आने जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है।
इसी दौरान शिवसेना जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित, शिवसेना जिला सचिव योगी शेषनाथ, तथा शिवसेना सदस्य सुरेन्द्रसिंह, भंवर, हंजाराम, रमेश, मुकेश, कपुराराम, मोहनलाल, खेताराम, भोपालसिंह, जसवंत सिंह, अनिल, भरतनाथ तथा महिलाएं हवली देवी, पंकी देवी, फूली, सुन्दर आदि कई महिलाएं व सदस्य मौके पर मौजुद रहे। यह जानकारी शिवसेना जिला प्रमुख जालौर रूपराज पुरोहित ने दी। जालौर : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल जालौर से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की कलम से स्पेशल कवरेज : 9636125006
@Samjho_Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment