9 गांव मेघवाल समाज सेवा समिति उम्मेदाबाद सायला ने सौंपा सहायता राशि का चैक।

 


कुछ दिनों पूर्व उम्मेदाबाद में विद्युत  विभाग की लापरवाही से हुए हादसे में करंट लग जाने से संविदा कर्मी मगनाराम पुत्र हीराजी जाति मेघवाल धोरा की मृत्यु हो गई थी। मगनाराम की दो छोटी छोटी बच्चियां है। उनके सहयोग हेतु 9 गांव मेघवाल समाज सेवा समिति ने ₹51000 की आर्थिक सहायता का चेक परिवार को सौंपा। कुछ माह पूर्व उम्मेदाबाद धोरा में ही नेता राम की मृत्यु हो गई थी उनके परिवार में विधवा पत्नी एवं वृद्ध माता तथा उनके 6 बच्चे हैं समिति नें ₹50000 की सहायता राशि का चेक दिया तथा परिवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने हेतु प्रशासन को अवगत कराया ।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष बाबूलाल मेघवाल आलासन, कोषाध्यक्ष गोकुल परमार उम्मेदाबाद, एवं सचिव भीखाराम ओटवाला,पूर्व अध्यक्ष सूजाराम,चेतन धांधल गोपीचंद, मोहनलाल आलासन, कस्तूरा राम, कुबाराम,वेलाराम, मंगलाराम, पारसाराम,अमित ओरण सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे।       : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल जालौर / उम्मेदाबादसे राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की कलम से स्पेशल कवरेज : 9636125006

@Samjho_Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment