अवैध खनन रुकवाने की मांग, ग्रामीणों ने खनन अभियंता को ज्ञापन सौंपा।


जालौर जिले के सायला पंचायत समिति के उम्मेदाबाद कस्बे के कुआंबेर पहाड़ी क्षेत्र पर झरडाजी मंदिर क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को रूकवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने खनन अभियंता जालोर को ज्ञापन सौंपा।  ग्रामीणों ने बताया कि कुआंबेर की पहाड़ी पर कस्बे समेत क्षेत्र भर के श्रद्धालुओं के आस्था का मंदिर एवं प्राकृतिक सौंदर्य का प्रतीक झरडाजी महादेव मंदिर का प्रसिद्ध गुफा में मंदिर आया हुआ हैं।

जिसके पास ही खनन पट्टा आया हुआ हैं।  खनन पट्टा धारक अपने आउट इन खनन क्षेत्र के बाहर अवैध खनन करते करते झरडाजी पहाड़ी मंदिर क्षेत्र तक पहुंच गया हैं। जिससे झरडाजी मंदिर क्षेत्र का अस्तित्व खतरे में हैं। तथा ग्रामीणों ने वहां पर अवैध रूप से हो रहे खनन को रुकवाने की मांग की हैं। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक अवैध रूप से खनन को जालौर जिले के प्रशासन के द्वारा नहीं रुकवाया जाता हैं,

तो हम उम्मेदाबाद , कुआबेर सहित धोरा ढाणी के ग्रामीणों के द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जालौर जिले के जिला प्रशासन की रहेगी। जालौर जिले के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और राजस्थान सरकार के खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को खुलेआम चुनौती दी हैं,

कि जब तक यहां पर अवैध रूप से खनन को नहीं रुकवाया जाता हैं, तब तक आम जनता अपने हितों को ध्यान में  रखकर उग्र आंदोलन करने से भी नही चूकेगी जयपुर / जालौर / उम्मेदाबाद : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की स्पेशल रिपोर्ट : 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment